TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

‘केजीएफ 2’ के मेकर्स ने किया नई फिल्म का ऐलान, इस डायरेक्टर संग मिलाया हाथ

Tollywood News: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ (Soorarai Pottru) की जानी-मानी डायरेक्टर ‘सुधा कोंगारा’ (Sudha Kongara Prasad) और यश की ‘केजीएफ‘ फ्रैंचाइजी का निर्माण करने वाले ‘हम्बेल फिल्म्स’ (Hombale Films) ने एक साथ काम करने का ऐलान कर दिया हैं जिसे लेकर फैंस में खुशी देखने को मिल रही है लेकिन फिल्म […]

Tollywood News: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म 'सोरारई पोटरु' (Soorarai Pottru) की जानी-मानी डायरेक्टर 'सुधा कोंगारा' (Sudha Kongara Prasad) और यश की 'केजीएफ' फ्रैंचाइजी का निर्माण करने वाले 'हम्बेल फिल्म्स' (Hombale Films) ने एक साथ काम करने का ऐलान कर दिया हैं जिसे लेकर फैंस में खुशी देखने को मिल रही है लेकिन फिल्म का टाइटल और स्टार कास्ट के बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई हैं। रिपोर्टस की मानें तो फिल्म में साउथ सुपरस्टार सूर्या अहम भूमिका में हो सकते हैं। इस फिल्म की घोषणा फिल्म निर्माताएं ने ट्विटर अकाउंट पर की हैं। फिल्म की घोषणा करते हुए फिल्म निर्माताओं ने ट्वीट कर लिखा कि, 'कुछ सच्ची कहानियां कहने लायक होती हैं और ये बात बिल्कुल सही है। हम, हम्बेल फिल्म्स निर्देशक सुधा कोंगारा के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। इसी के साथ कहा कि, हमारी और फिल्मों की ही तरह एक ऐसी कहानी होगी, जो सभी की कल्पना पर राज करेगी।'   और पढ़िएYash Video: केजीएफ-2 की सफलता पर यश ने फैंस का इस अंदाज में किया शुक्रिया, देखें वीडियो   एक रिपोर्ट के मुताबिक, हम्बेल फिल्म्स के निर्माता सुधा की कहानी से काफी प्रभावित हैं। ये फिल्म या तो एक तमिल फिल्म होगी, जिसे कई भाषाओं में डब किया जाएगा या फिर ये एक पैन इंडियन फिल्म बनकर उभर सकती है। बता दें, सुधा कोंगारा ने साल 2008 में तेलुगू फिल्म 'आंध्र अंडागाडु' के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म 'द्रोही' का निर्देशन भी किया। साल 2016 में, उन्होंने 'इरुद्धि सुत्तरु' (हिंदी में साला खडूस) का निर्देशन किया था, जिसके लिए उन्होंने तमिल में फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता। इन फिल्मों को बनाने के बाद उनके नाम का सिक्का चलने लगा और उन्होंने खूब नाम कमाया। वहीं हम्बेल फिल्म्स की बात करें तो वो बड़े बजट की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं, 'केजीएफ चैप्टर 1' और 'केजीएफ चैप्टर 2' इनका ही निर्माण किया है जो कि अब पैन इंडिया फिल्म बन गई हैं। यहाँ पढ़िए - टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें      Click here  - News 24 APP अभी download करें    

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.