Tollywood News: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री (Indian Film Industry) के बड़े एक्टर एम बालैया (M Balayya) का शनिवार यानी की आज निधन हो गया है। उन्होंने हैदराबाद में अपने आवास पर आखिरी सांस ली। वहीं आज 94 साल की उम्र में एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया जिससे भारतीय सिनेमा को एक बड़ा झटका लगा है। एक्टर का अचानक चले जाना बेहद ही दुखद खबर है। बता दें, एक्टर ने एम बालैया (M Balayya) ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। उनके निधन के बाद टॉलीवुड (Tollywood) के कई सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
वहीं अब एक्टर के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर एक नोट लिखा है। एम बालैया ने तापी चाणक्य और सारथी स्टूडियो द्वारा बनाई गई एक सामाजिक फिल्म एथुकु पाई एथु (Ethuku Pai Ethu) से एक एक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘पार्वती कल्याणम’ (Parvati Kalyanam), ‘भाग्यदेवता’ (Bhagyadevata), ‘कुमकुम रेखा’ (Kumkuma Rekha), ‘कृष्णा कुमारी’ (Krishna Kumari) जैसी फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का डंका बजाया है।
Veteran Tollywood actor M. Balayya passes away#MBalayya #Balayyahttps://t.co/iv5l4Chmq0
— OTTplay (@ottplayapp) April 9, 2022
एक्टर एम बालैया ने अपने करियर के सफर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी और खुद का एक मुकाम हासिल किया। इतना ही नहीं एम बालैया ने उनके द्वारा लिखे गए एक नाटक Nalupu Telupu (ब्लैक-व्हाइट) को बाद में चेल्लेली कपूरम में बनाया जिसके लिए उन्हें आंध्र प्रदेश सरकार से गोल्ड नंदी पुरस्कार (Gold Nandi award) का सम्मानित किया गया था। एम बालैया ना सिर्फ एक्टर बल्कि वो तेलुगु सिनेमा के प्रोड्यूसर, स्टोरी राइटर और डायरेक्टर भी थे।
एम बालैया ने ‘Ooriki Ichina Maata’, ‘Pasupu Taadu’, ‘Allari Paandavulu’, ‘Kirayi Alludu’ जैसी कई फिल्मों का निर्माण भी किया। उन्होंने चेन्नई से इंजीनियरिंग BE (मैकेनिकल) की पढ़ाई थी और अपने कॉलेज के दिनों के ही ड्रामा से प्रेरित होकर उन्होंने सिनेमा में कदम रखा। उनका स्वाभाव इतना कमाल का था कि किसी का भी मन मोह ले। आज वो इस दुनिया में नही है लेकिन उनकी यादें हमेशा हमें याद रहेंगी।