-विज्ञापन-

M.Balayya Death: मशहूर एक्टर एम बालैया का 94 साल की उम्र में निधन, टॉलीवुड में शोक की लहर

Tollywood News: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री (Indian Film Industry) के बड़े एक्टर एम बालैया (M Balayya) का शनिवार यानी की आज निधन हो गया है। उन्होंने हैदराबाद में अपने आवास पर आखिरी सांस ली। वहीं आज 94 साल की उम्र में एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया जिससे भारतीय सिनेमा को एक बड़ा झटका लगा है। एक्टर का अचानक चले जाना बेहद ही दुखद खबर है। बता दें, एक्टर ने एम बालैया (M Balayya) ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। उनके निधन के बाद टॉलीवुड (Tollywood) के कई सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है और उनके परिवार के प्रति  संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

वहीं अब एक्टर के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर एक नोट लिखा है। एम बालैया ने तापी चाणक्य और सारथी स्टूडियो द्वारा बनाई गई एक सामाजिक फिल्म एथुकु पाई एथु (Ethuku Pai Ethu) से एक एक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘पार्वती कल्याणम’ (Parvati Kalyanam), ‘भाग्यदेवता’ (Bhagyadevata), ‘कुमकुम रेखा’ (Kumkuma Rekha), ‘कृष्णा कुमारी’ (Krishna Kumari) जैसी फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का डंका बजाया है।

एक्टर एम बालैया ने अपने करियर के सफर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी और खुद का एक मुकाम हासिल किया। इतना ही नहीं एम बालैया ने उनके द्वारा लिखे गए एक नाटक Nalupu Telupu (ब्लैक-व्हाइट) को बाद में चेल्लेली कपूरम में बनाया जिसके लिए उन्हें आंध्र प्रदेश सरकार से गोल्ड नंदी पुरस्कार (Gold Nandi award) का सम्मानित किया गया था।  एम बालैया ना सिर्फ एक्टर बल्कि वो तेलुगु सिनेमा के प्रोड्यूसर, स्टोरी राइटर और डायरेक्टर भी थे।

एम बालैया ने ‘Ooriki Ichina Maata’, ‘Pasupu Taadu’, ‘Allari Paandavulu’, ‘Kirayi Alludu’ जैसी कई फिल्मों का निर्माण भी किया। उन्होंने चेन्नई से इंजीनियरिंग BE (मैकेनिकल) की पढ़ाई थी और अपने कॉलेज के दिनों के ही ड्रामा से प्रेरित होकर उन्होंने सिनेमा में कदम रखा। उनका स्वाभाव इतना कमाल का था कि किसी का भी मन मोह ले। आज वो इस दुनिया में नही है लेकिन उनकी यादें हमेशा हमें याद रहेंगी।

Latest

Don't miss

IPL 2023 Opening Ceremony: तमन्ना और रश्मिका ने लगा दी आग, तो अरिजीत ने लूटी महफिल, यहां देखे IPL की ओपनिंग सेरेमनी

IPL 2023 Opening Ceremony:  इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी काफी शानदार हुई। चार साल के बाद पहली बार आईपीएल की...

The Family Man 3: फैमिली मैन 3 के फैंस के लिए बुरी खबर, रिलीज को लेकर आई बड़ी अपडेट!

The Family Man 3: वेटरन एक्टर मनोज बाजपेयी की ओटीटी की पॉपुलर वेब सीरीज की बात करें तो इसमें द फैमिली मैन का नाम...

Citadel Trailer: ‘सिटाडेल’ के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा का अंदाज देख फैंस बोले-ये वेब सीरीज तो बवाल…….

Citadel Trailer: बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। अभिनेत्री...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here