Leo Box Office Collection Day 9: शुक्रवार को दम तोड़ती दिखी ‘लियो’, कमाई जान आ जाएंगे चक्कर
Image Credit: Google
Leo Box Office Collection Day 9: एक्शन से भरपूर फिल्म 'लियो' ने 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी थी। ऑडियंस और क्रिटिक्स की ओर से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई ने गदर मचा रखा है। बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त (Sanjay Dutt) और साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की मच अवेटेड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस हिला दिया। अब फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं, और इसका कलेक्शन भी सामने आ गया है। हालांकि 'लियो' के साथ कई अन्य फिल्में आईं और ऐसे ही चली भी गईं। अब देखना ये है कि साउथ की ये फिल्म कब तक अपना कमाल दिखा पाती है।
नौवें दिन 'लियो' का कलेक्शन (Leo Box Office Collection Day 9)
थलापति विजय और संजय दत्त की फिल्म 'लियो' ने 19 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है। इस मूवी में एक्शन की भरमार है, क्योंकी संजय दत्त ने खलनायक वाले रोल से फिल्म में झंडे ही गाड़ दिए हैं। जिस तरह फिल्म ने अपनी ओपनिंग की है, इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है। अब 'लियो' को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'लियो' ने अपनी रिलीज के नौवें दिन 9 करोड़ का कलेक्शन किया है।
फिल्म की अब तक की कमाई
Day 1- 64.8 करोड़
Day 2- 35.25 करोड़
Day 3- 39 करोड़
Day 4- 40 करोड़
Day 5- 35 करोड़
Day 6- 28 करोड़
Day 7- 13 करोड़
Day 8- 10.48 करोड़
Day 9 - 9 करोड़
टोटल कलेक्शन- 274.83 करोड़
कई फिल्मों को हटाया रास्ते से (Leo Box Office Collection Day 9)
'लियो' की आंधी इतनी तेज है कि बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली कई फिल्में इसके रास्ते से हट गई हैं। इस लिस्ट में शाहरुख खान की जवान सहित 'फुकरे 3', 'गणपत' 'यारियां 2' कंगना रनौत की 'तेजस' और विक्रम मैसी की '12वीं' फेल शामिल है। लेकिन अब लग रहा है कि 'लियो' भी कहीं थक सी रही है।
संजय दत्त का है दमदार रोल
संजय दत्त ने फिल्म खलनायक से अपने नेगेटिव रोल की शुरूआत की थी, जिसमें उन्हें बहुत पसंद किया गया। इसके अलावा वो की फिल्मों में विलेन का रोल निभा चुके हैं, ऐसे में 'KGF 2' में भी नेगेटिव रोल से गदर मचा दिया था। अब एक बार फिर से 'लियो' में अपने धांसू रोल से सबके दिल को दहला दिया है। फैंस को संजू बाबा को रोल काफी पसंद आ रहा है। अगर आपको यकीन नहीं तो एक बार थिएटर में जाकर जरूर देखें।
लियो की स्टारकास्ट (Leo Box Office Collection Day 9)
बात 'लियो' की स्टारकास्ट की करें तो इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विजय थलपति लीड रोल में हैं। वहीं एक्शन थ्रिलर से भरपूर इस मूवी में तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, मैसस्किन और प्रिया आनंद मेन रोल में नजर आए हैं। बॉलीवुड के खलनायक कहे जाने वाले संजय दत्त ने भी इस फिल्म से साउथ डेब्यू किया है। फिल्म में संजय दत्त ने विलेन का धांसू रोल अदा किया है, जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। ललित कुमार फिल्म के प्रोड्यूसर हैं तो डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने फिल्म निर्देशन किया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.