-विज्ञापन-

KGF2 Film Promotion in Mumbai: मुंबई में ‘केजीएफ चैप्टर-2’ का जबरदस्त प्रमोशन, यश और संजय दत्त का दिखा जलवा

Tollywood News: यश की फिल्म’ केजीएफ चैप्टर-2′ (KGF Chapter-2) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं अब यश और फिल्म मेकर्स ने फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से शुरू कर दिया है। हालही में यश अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए मुंबई (KGF Mumbai Film Promotion) पहुंचे है। जहां उनका स्टाइल लोगों को बहुत पसंद आया गया। वहीं सोशल मीडिया पर यश की फिल्म के प्रमोशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यश (Yash) के साथ-साथ बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त (Sanjay Dutt), एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) और श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) नजर आ रही हैं।  आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि, संजय दत्त के साथ यश फोटो क्लीक करवा रहे है और पूरी टीम जमकर पोज दे रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा जिसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है। कमेंट बॉक्स की बात करें तो यश के स्टाइल के साथ-साथ संजू बाबा के लुक की भी खूब चर्चा हो रही है और इस वीडियो में रवीना और श्रीनिधि बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।

 

जब से इस फिल्म का जब से ऐलान हुआ है तभी से फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं। वहीं जब यश  मुंबई के प्राइवेट एरयपोर्ट (KGF-2 Promotion Mumbai) पर पहुंचे तो वहां उनका लुक देख फैंस उनपर फिदा हो गए। मुंबई के प्राइवेट एरयपोर्ट पर एक्टर ‘यश’ (Yash) का स्टाइलिश और डैशिंग स्टाइल देखने के लिए मिला।  इस दौरान उन्होंने काला चश्मा पहना था और जींस शर्ट में नजर आए। उन्होंने बालों में हाथ फेरते हुए भी गजब का स्वैग दिखाया, जो कि देखते ही बन रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर यश अपनी को-एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) के साथ भी पोज दे रहे है। अपनी ऑनस्क्रीन लवर के साथ पोज देते हुए एक्टर एक दम परफेक्ट लग रहे हैं।

केजीएफ फिल्म की बात करें तो, मशहूर डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBSF) से ‘यू/ए सर्टिफिकेट’ (U/A Certificate) मिल गया है और अब फिल्म का रनटाइम (Film Runtime) 2 घंटे 48 मिनट हो गया है जिसमें रॉकी की पूरी कहानी लोगों को दिखाई जाएगी।  हालही में खबर आई है कि, KGF 2 ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अपना असर दिखाना शुरू कर चुका है। उम्मीद है कि, फिल्म कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है क्योंकि फिल्म ने रिलीज (KGF Pre Booking) से कुछ दिन पहले ही कुछ नए रिकॉर्ड बना लिए है।

यूके में, जहां प्री-बुकिंग काउंटर अभी-अभी खुला है, वहां फिल्म केवल 12 घंटों में 5000 टिकट बेचने में सफल रही जो किसी भी इंडियन फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।  आपको बता दें, केजीएफ चैप्टर 2’ में ‘यश’ के साथ संजय दत्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और रामचंद्र राजू भी नजर आने वाले हैं और ये फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी।

Latest

Don't miss

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक...

50MP कैमरा से लैस OnePlus के धाकड़ 5G फोन पर 14,000 रुपये से अधिक की छूट! Flipkart से जल्द खरीदें

OnePlus 9 5G: अगर आप भी सस्ते में वनप्लस के एक नए स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए वनप्लस 9 5G...

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक अलग ही सुर्खियां बटोर ली हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोगों के...

Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन के Birthday पर मिलेगा आपको सरप्राइज, Pushpa 2 को लेकर आई Good News

Pushpa 2 Teaser: पुष्पा के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज की होड़ में है। पुष्पा 2...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here