Wednesday, December 6, 2023
-विज्ञापन-

KGF-2 Movie First Review Out: ‘केजीएफ-2’ का फर्स्ट रिव्यू आउट, फिल्म देख इस शख्स ने दिया चौंकाने वाला बयान

Tollywood News: यश की फिल्म’ केजीएफ चैप्टर-2′ (KGF Chapter-2) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म का प्रमोशन भी जोर-शोर से चल रहा है। हाल हीं में सोशल मीडिया पर यश का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि सोशल मीडिया पर आते ही छा गया। दरअसल, ये वीडियो कोची (Kochi) का है जहां यश फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि, यश को देखने के लिए भीड़ उमड़ गई और लोगों ने उनको देखते ही हूटिंग करना शुरू कर दिया। वहीं अब फैंस के लिए खुशखबरी आई है जिसे सुनकर फैंस पहले से की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है।

दरअसल, ओवरसीज सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू (Umair Sandhu) ने इस फिल्म को सेंसर रूम में पहले ही देख लिया है जिसके बाद उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट को सोशल मीडिया पर जाहिर किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिटिक उमैर संधू ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा कि,’ये फिल्म कन्नड़ सिनेमा का मुकुट है। केजीएफ 2 शुरू से लेकर अंत तक, एक्शन, सस्पेंस और थ्रिल से भरी हुई है। डायलॉग्स काफी शार्प और असरदार हैं। फिल्म का संगीत भी अच्छा है। जबकि बैकग्राउंड स्कोर कमाल का है। शानदार फिल्म। इसी के साथ कहा कि, प्रशांत नील ने पूरी फिल्म में जबरदस्त काम किया है और फिल्म में हर किसी ने बेहतरीन एक्टिंग की है। ये सिर्फ कन्नड़ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ही नहीं बल्कि निर्देशक प्रशांत नील की एक वर्ल्ड क्लास फिल्म है और यश और संजय दत्त ने पूरी फिल्म की लाइमलाइट चुरा ली। क्लाइमैक्स आपको हिला कर रख देगा।’

आपको बता दें, फिल्म की सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग (KGF Advance Ticket Booking) चल रही है और इस फिल्म की ताबडतोड़ बुकिंग एक रिकॉर्ड कायम कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 12 घंटे में केजीएफ चैप्टर 2 की एडवांस बुकिंग में 1 लाख 7 हजार टिकट बिक गए। इन टिकट्स से माना जा रहा है कि करीब 3.35 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि फिल्म के रिलीज होने से पहले एडवांस बुकिंग से ही फिल्म 15 से 17 करोड़ रुपये कमा सकती है। इसी को लेकर पीवीआर सिनेमाज ने कहा, “केजीएफ एक विस्फोटक फिल्म होगी।

फिल्म केजीएफ-2 में यश एक योद्धा की भूमिका में हैं, जो गरीबों के लिए किसी मसीहा है। आपको बता दें, केजीएफ चैप्टर 2’ में ‘यश’ (Yash) के साथ-साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt) और बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon), श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) और रामचंद्र राजू (Ramachandra Raju) भी नजर आने वाले हैं और ये फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी जो की 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest

Don't miss

किससे तंग आकर कल्की कोचलिन ने डिलीट किया अपना अकाउंट ? सामने आई वजह

Kalki Koechlin Deleted X Account: बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस...

द आर्चीज की स्पेशल स्क्रीनिंग में सितारों का लगा जमावड़ा, पैपराजी के आगे दिए जमकर पोज

The Archies Screening: किंग खान शाहरुख की बेटी सुहाना द आर्चीज के साथ जल्द ही इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म...

किससे तंग आकर कल्की कोचलिन ने डिलीट किया अपना अकाउंट ? सामने आई वजह

Kalki Koechlin Deleted X Account: बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन आज खबरों में हैं। वजह है उनका सोशल मीडिया अकाउंट को डिलीज करने...

Dinesh Phadnis Funeral: दिनेश फड़नीस के अंतिम संस्कार में शामिल हुए ये सितारे, नम हो गईं सबकी आंखें

Dinesh Phadnis Funeral: टीवी के पॉपुलर शो सीआईडी (CID) फेम एक्टर दिनेश फड़नीस (Dinesh Phadnis) का कल देर रात निधन हो गया। 57 साल...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here