-विज्ञापन-

KGF-2 Advance Booking Record: सिनेमाघरों में केजीएफ-2 की एडवांस बुकिंग का तूफान, हिंदी वर्जन में कमाए इतने करोड़

Tollywood News: ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter-2) 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। यश की फिल्म को रिलीज होने में बस कुछ ही दिन बचे है और वो इन दिनों फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter-2 Promotion) के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। यश की फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 की रिलीज से पहले ही धड़ाधड़ टिकट बिक रही हैं। रिपोर्ट की मानें तो, फिल्म के हिंदी वर्जन (KGF Hidni Version) को देखने के लिए अब तक 11 करोड़ रुपये के टिकट बिक चुके हैं और इसकी तुलना में, आरआरआर के हिंदी वर्जन में भी सिर्फ  5 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, इस कन्नड़ फिल्म ने अकेले उत्तर भारत में सभी भाषाओं में एडवांस बुकिंग में 20 करोड़ की कमाई थिएटर्स में आने से पहले ही कर ली है। फिल्म ट्रेड एनालिसिस प्लेटफॉर्म इंडियन बॉक्स ऑफिस ने एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, ‘फिल्म पहले ही उत्तर भारत में 20 करोड़ के टिकट बेच चुकी है, जिसमें अकेले हिंदी वर्जन से 11.4 करोड़ रुपए आए हैं’। वहीं फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी हिंदी दर्शकों के लिए फिल्म को लेकर  एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने  ‘अभूतपूर्व’ क्रेज (phenomenal Craze) लिखा है।

इसी के साथ लिखा कि, ‘KGF 2′ 6 AM शो और बहुत कुछ…#KGF2 एडवांस बुकिंग PHENOMENAL। मॉर्निंग शो #मुंबई और #पुणे में सुबह 6 बजे से शुरू होगा। बड़े शहरों की कुछ जगहों पर टिकट की कीमतें 1450 से 1500 रुपए प्रति सीट मुंबई में और दिल्ली में 1800 से 2000 रुपए के टिकट बेचे जा रहे हैं जिससे बॉक्स ऑफिस पर तूफान आ रहा है’। जानकारी की मुताबिक, 100 करोड़ के बजट से बनी ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 35 करोड़ रुपये से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है।

हालही में खबर आई थी कि, ‘केजीएफ- चैप्टर 2’ और ‘सालार’ (KGF Chapter-2 And Salaar) के डायरेक्टर और प्रोडक्शन हाउस एक ही है, इसलिए ‘केजीएफ 2’ के साथ से ‘सालार’ (Salaar) के टीजर को रिलीज किया जा सकता है। आपको बता दें, केजीएफ-2 में यश के साथ-साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, प्रकाश राज, श्रीनिधि शेट्टी और मालविका अविनाश अहम किरदारों में नजर आएंगे और ये फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी।

Latest

Don't miss

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में कब्ज ने कर दिया है परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी टाइम हर महिला के लिए खास होता है। ये टाइम जितना खास होता है उतना ही परेशानियों से भी भरा...

Arjun Rampal Daughter Myra: अर्जुन रामपाल को बेटी मायरा रामपाल के फैशन शो डेब्यू पर प्राउड, वायरल हुई तस्वीर

Arjun Rampal Daughter Myra: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने मुंबई में डियोर के प्री-फॉल फैशन शो 2023 के रनवे में...

Parineeti-Raghav Marriage: हार्डी संधू ने किया परिणीति चोपड़ा को कॉल, शादी के लेकर किया बड़ा खुलासा

Parineeti-Raghav Marriage: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का नाम इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जमीन तक लोग...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here