Kgf 2 Advance Booking: ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ की एडवांस बुकिंग ने RRR को चटाई धूल!, जानें रिलीज से पहले की कितनी कमाई
मुंबई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार यश (Yash) और बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' (KGF: Chapter 2) 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। हालांकि इस फिल्म का क्रेज लोगों में रिलीज से पहले ही देखने को मिल रहा है। क्योंकि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी तेजी से चल रही है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक 'केजीएफ 2' की एडवांस बुकिंग ने एसएस राजामौली की 'आरआरआर' को भी पछाड़ दिया है। फैंस फिल्म के दूसरे पार्ट को देखने के लिए जैसा पागलपन दिखा रहे हैं, वैसा पहले पार्ट को देखने के लिए भी नहीं मिला था।।
https://www.instagram.com/reel/CcO-NFsg7Nz/?utm_source=ig_web_copy_link
बॉलीवुड फिल्मों की जगह दर्शकों का ध्यान अब साउथ की फिल्मों पर ज्यादा रहने लगा है। दर्शक अब साउथ की फिल्मों को इस कदर पसंद करने लगे है, मानों सालों से वो इस फिल्म इंडस्ट्री को पसंद करते हो। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 'केजीएफ 2' ने हिंदी बेल्ट पर लगभग 11 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग कर ली है। इतना ही नहीं फिल्म ने रिलीज से पहले ही 20 करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग से कमा लिए हैं। ऐसे में अगर हम बात करें फिल्म 'आरआरआर' की तो, राजामौली की इस फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर केवल 5 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की थी। कई ट्रेड एनालिस्ट का तो ये भी मानना है कि यश की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों को रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।
हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यश स्टारर 'केजीएफ 2' की टक्कर विजय की फिल्म 'बीस्ट' से होगी। दोनों ही फिल्मों का दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। 'केजीएफ 2' और 'बीस्ट' दोनों ही फिल्में 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही हैं। साउथ के अलावा हिंदी दर्शकों के बीच दोनों की फिल्मों को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट बनी हुई है। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि इन दोनों फिल्मों की भिड़ंत में कौन सी फिल्म बाजी मारेगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.