---विज्ञापन---

Kaikala Satyanarayana: नहीं रहे पर्दे के ‘यमराज’ यानी ‘कैकला सत्यनारायण’, चिरंजीवी-राम चरण भावुक

Kaikala Satyanarayana: भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर कैकला सत्यनारायण ने 87 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर ने हैदराबाद में अपनी अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स की मानें तो, कैकला बीते कुछ समय से उम्र संबंधित परेशानियों से जूझ रहे थे। कुछ हफ्ते पहले ही एक्टर को हैदराबाद के एक निजी […]

Kaikala Satyanarayana: नहीं रहे पर्दे के 'यमराज' यानी 'कैकला सत्यनारायण', चिरंजीवी-राम चरण भावुक
Kaikala Satyanarayana: नहीं रहे पर्दे के 'यमराज' यानी 'कैकला सत्यनारायण', चिरंजीवी-राम चरण भावुक

Kaikala Satyanarayana: भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर कैकला सत्यनारायण ने 87 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर ने हैदराबाद में अपनी अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स की मानें तो, कैकला बीते कुछ समय से उम्र संबंधित परेशानियों से जूझ रहे थे। कुछ हफ्ते पहले ही एक्टर को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय इलाज के बाद एक्टर ठीक महसूस कर रहे थे जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। लेकिन कुछ समय बाद उनकी तबीयत वापस से ज्यादा बिगड़ने लगी। तमाम कोशिशों के बाद भी सत्यनारायण बच नहीं पाए और उन्होंने 23 दिसंबर को हैदराबाद के फिल्म नगर स्थित अपने घर में अंतिम सांस लेकर दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। कैकला सत्यनारायण का अंतिम संस्कार कल यानी 24 दिसंबर को हैदराबाद के महाप्रस्थानम में किया जाएगा।

Chiranjeevi ने दी Kaikala Satyanarayana को श्रद्धांजलि

वेटरन एक्टर के निधन से साउथ इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। चिरंजीवी समेत राम चरण जैसे सितारों ने कैकला सत्यनारायण को श्रद्धांजलि दी है। चिरंजीवी ने तेलुगु में एक ट्वीट साझा किया और उसके साथ लिखा,’शांति से नवरसा नटाना सर्वभूमा। श्री कैकला सत्यनारायण गरु (एसआईसी)।’

और पढ़िएSamantha Ruth Prabhu: सामंथा रुथ प्रभु अब इस फिल्म से हुईं आउट! बीमारी बनी वजह

Ram Charan ने जताया दुख

‘आरआरआर’ एक्टर राम चरण ने ट्वीट कर लिखा,’कैकला सत्यनारायण (Kaikala Satyanarayana) गरु के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ … हमारे फिल्म उद्योग में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा! उनकी आत्मा को शांति मिले।’

Ravi Teja हुए भावुक 

साउथ सुपरस्टार रवि तेजा ने ट्विट कर लिखा,’महान एक्टर कैकला सत्यनारायण गरु के निधन से शोकाकुल हैं। वह भारतीय सिनेमा के अबतक के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी सच्ची संवेदना। ॐ शांति।’

और पढ़िएPonniyin Selvan 2 Teaser: ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ का टीजर आउट, रिलीज डेट भी आई सामने

Kaikala Satyanarayana का फिल्मी करियर 

बताते चलें कि कैकला सत्यनारायण के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और दो बेटे हैं। पांच दशक से अधिक के करियर में 750 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने के बाद, सत्यनारायण ने कई तरह के किरदार निभाए। वे नायक, खलनायक के साथ-साथ चरित्र कलाकार के रूप में भी लोकप्रिय थे। सत्यनारायण ने सभी प्रकार की भूमिकाएँ निभाईं और आधुनिक और साथ ही पौराणिक फिल्मों का हिस्सा थे। कैकला सत्यनारायण अपनी यमराज की भूमिका से सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे।

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 23, 2022 01:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.