-विज्ञापन-

हॉरर फिल्म ‘पिसासु-2’ का टीजर आउट, एक्ट्रेस एंड्रिया जेरेमिया उड़ा देंगी लोगों की नींद

Tollywood News: हॉरर फिल्म (Horror Films) का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। रोमांटिक, लव और एक्शन फिल्म को तो लोग बहुत पसंद करते है लेकिन जब भी हॉरर फिल्म आती है तो लोगों में फिल्म के सीन की चर्चा जोरों पर होने लगती हैं। वहीं एक बार फिर एक ऐसी फिल्म आ रही है जिसे देखकर आपके रातों की नींद उड़ जाएगी। दरअसल, फैंस को ‘पिसासु-2’ (Pisasu-2) के फैंस को इस फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार है जिसका टीजर (Pisasu-2 Teaser Out) सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है।

जिसमें एंड्रिया जेरेमिया का भनायक लुक देखने को मिल रहा है। इस फिल्म का टीजर इंटरनेट पर आते ही छा गया है जिसे लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे है। एंड्रिया जेरेमिया (Andrea Jeremiah) का दिरकार काफी दिलचस्प है। आप इस टीजर में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस का हॉरर लुक देखने को मिल रहा हैं। वहीं इस फिल्म में मक्कल सेलवन विजय सेतुपति एक साथ कैमियो करते हुए दिखाई देंगे जिसके बारे में कहा जा रहा है कि फिल्म के आगे बढ़ने के साथ-साथ इसका बहुत महत्व है जो कि फिल्म में जान डाल देगा।

फिल्म की बात करें तो, इसमें ड्रिया जेरेमिया के साथ-साथ कोमली प्रसिद्धि संतोष प्रताप, शामना कासिम और नमिता कृष्णमूर्ति अहम रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म 2014 की हॉरर फिल्म, पिसासु की अगली कड़ी है, जिसमें नागा, राधा रवि, प्रयाग मार्टिन, कल्याणी नटराजन और हरीश उथमन ने अहम भूमिका निभाई थी।

वहीं अब इस पार्ट को तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।इस फिल्म में संगीत कार्तिक राजा ने तैयार किया है। जैसा की टीजर देखने को मिल रहा है उससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि, फिल्म जबरदस्त होने वाली है और पहले पार्ट के मुकाबले इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी हिट साबित होगा जो लोगों को सीट से उठने भी नहीं देगा।

Latest

Don't miss

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक...

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक अलग ही सुर्खियां बटोर ली हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोगों के...

Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन के Birthday पर मिलेगा आपको सरप्राइज, Pushpa 2 को लेकर आई Good News

Pushpa 2 Teaser: पुष्पा के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज की होड़ में है। पुष्पा 2...

Chaitra Navratri 2023 Wishes /Quotes: नवरात्रि पर करना है विश या लगाना है व्हॉट्सएप स्टेटस, तो पढ़ें ये आर्टिकल

Chaitra Navratri 2023 Wishes /Quotes: कल यानी 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाले हैं। सनातन हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व का बहुत...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here