RRR फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन जारी होगा फिल्म का नया वीडियो सॉन्ग

Tollywood News: एस.एस. राजामौली (S.S Rajamouli) की फिल्म ‘RRR’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अपना कब्जा जमा रखा हैं। इस फिल्म से राम चरण और जूनियर एनटीआर की पॉपुलैरिटी पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ गई हैं। वहीं अब इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने बड़ा ऐलान कर दिया है जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं। दरअसल, राजामौला की फिल्म ‘आरआरआर’ का गाना ‘कोम्मा उय्याला’ (Komma Uyyala Video Song) शनिवार को रिलीज किया जाएगा।

आरआरआर के निर्माताओं ने अपने पोस्ट पर लिखा कि, ‘ साल के बेहतरीन गीत को ट्यून करने के लिए तैयार रहें। #कोम्माउय्याला #अंबरसेटोडा #कोम्बाउनकाडा #कोम्बेउय्याले #कोम्बा निनकाडा का वीडियो कल शाम 4 बजे रिलीज किया जाएगा। एक @mmkeeravaani संगीत!”। ‘आरआरआर’ ने हिंदी बॉक्स ऑफिस के पहले हफ्ते में 132.59, दूसरे हफ्ते में 76 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 35.20 करोड़ का कारोबार किया है जिस हिसाब से इस फिल्म ने कुल कमाई 243.79 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है।

फिल्म की बात करें तो, ‘आरआरआर’ में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) भी अहम रोल में नजर आ रहे है। फिल्म ‘आरआरआर’ में जूनियर एनटीआर ने कोमाराम भीम और राम चरण ने अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका निभाई है।

आपको बता दें, ऐसा पहली दफा हुआ है कि जब राम चरण और जूनियर एनटीआर (Ram Charan And Junior NTR) किसी फिल्म में एक साथ नजर आए हो और दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया जा रहा हैं। वहीं इस फिल्म के बाद एक तरफ जहां अब राम चरण की फिल्म ‘आचार्य’ पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है तो वहीं दूसरी तरफ जूनियर एनटीआर की भी बॉलीवुड में कदम रख सकते हैं।

Don't miss

उर्फी जावेद को भी पीछे छोड़ चुकी हैं शर्लिन चोपड़ा, इन फोटों को देख मच गई थी हाय तौबा

Sherlyn Chopra Bold Photos: इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिनका एक्टिंग से कम और विवादों से ज्यादा नाता है। इस लिस्ट में...

Bhojpuri New Song: दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है ‘बिहार में होइ’ गाना, खेसारी लाल यादव ने किया धमाल

Bhojpuri New Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को ट्रेडिंग स्टार कहा जाता है क्योंकि...

Bollywood Movies Releasing In October: तेजस से लेकर मिशन रानीगंज तक, थिएटर में एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं ये स्टार्स

Bollywood Movies Releasing In October: बॉलीवुड इंडस्ट्री इस वक्त सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने में लगी हुई है। जनवरी में शाहरुख खान की फिल्म...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version