TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Godfather: चिरंजीवी संग पुरी जगन्नाथ ने मिलाया हाथ, फिल्म ‘गॉडफादर’ में निभाएंगे स्पेशल किरदार

Tollywood News: फिल्म ‘गॉडफादर’ (Godfather) काफी समय से चर्चाओं में बनी हुई हैं जिसका फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार है। मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की ‘गॉडफादर’ में पहली बार उनके साथ सलमान खान (Salman Khan) नजर आने वाले हैं लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही […]

बॉलीवुड और साउथ के सितारों ने पीएम मोदी के संबोधन की प्रशंसा की है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पीएम ने देश को पहली बार संबोधित किया।
Tollywood News: फिल्म 'गॉडफादर' (Godfather) काफी समय से चर्चाओं में बनी हुई हैं जिसका फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार है। मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की 'गॉडफादर' में पहली बार उनके साथ सलमान खान (Salman Khan) नजर आने वाले हैं लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में पता चला है कि, गॉडफादर में सलमान खान के बाद लाइगर फिल्म के डायरेक्ट 'पुरी जगन्नाथ' (Puri Jagannadh) भी एक अहम रोल करते हुए नजर आएंगे। इसी को लेकर चिरंजीवी ने उनकी फोटो शेयर कर उनका टीम में स्वागत किया हैं जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।  चिरंजीवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के सेट की फोटो शेयर की है जिसमें वो पुरी जगन्नाथ को फूलों के गुलदस्ता देते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने तेलुगु में लिखा  "नरसीपट्टनम का एक लड़का सिल्वर स्क्रीन पर एक अभिनेता के रूप में चमकने के लिए हैदराबाद आया है। उसने एक आरा की भूमिका निभाई। सेट से एक विशेष भूमिका में मेरे @ पुरीजगन का परिचय दिया। #गॉडफादर का।" आपको बता दें, गॉडफादर की शूटिंग जोरो पर है और सभी कलाकार अपने-अपने शेड्यूल को पूरा कर रहे हैं। हाल ही में, सलमान खान ने फिल्म  की शूटिंग को पूरा किया है और उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि, मेगास्टार के साथ काम करना गर्व की बात है। उन्होंने इस अनुभव को 'अद्भुत' बताया और ये भी कहा कि वो फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। कुछ दिनों पहले खबर थी की, सलमान खान इस फिल्म को नहीं करना चाहते हैं और वो फिल्म छोड़ रहे है जिसने सभी को हिला दिया था। फिर ये जानकारी मिली की, मेकर्स नहीं चाहते थे कि सलमान खान फ्री में काम करें। लेकिन भाईजान ने अगर एक बार कुछ कह दिया तो फिर वो अपने आपकी भी नहीं सुनते है। उन्होंने मेकर्स को साफ मना कर दिया कि वो चिरंजीवी के फिल्म के लिए पैसे नहीं लेंगे और फ्री में ही इस फिल्म को करेंगे। आपको बता दें, गॉडफादर मलयालम फिल्म लूसीफर का हिंदी रीमेक है। फिल्म को डायरेक्टर मोहन राजा बना रहे और इसे कोनीडेला प्रोडक्शन कंपनी और सुपर गुड फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहे है। वहीं अब देखना है कि ये फिल्म पर्दे पर कितना धमाल मचाती है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.