Tollywood News: यश (Yash) की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिए है। फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। थिएटर में लोग फिल्म के एक-एक सीन पर जमकर तालियां बजा रहे है और फिल्म का क्लाइमेक्स ऐसा ही की लोगों को सीट से उठने भी नहीं दे रहा। डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashant Neel) के निर्देशन में बनी फिल्म की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे है। इस फिल्म को देखने के बाद फिल्मी सितारे भी अपनी खुशी बयां कर रहे हैं। हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने भी इस फिल्म को देखा और सभी सितारों की तारीफ की। और पढ़िए – दरअसल केजीएफ-2 देखने के बाद रजनीकांत (Rajinikanth) ने तुरंत फिल्म के निर्माता विजय किरागंदर (Vijay Kiragandur) को फोन लगाया और तारीफों के पुल बांध दिए। जानकारी के मुताबिक, रजनीकांत ने होमेबल ग्रुप के फाउंडर और जाने-माने फिल्म निर्माता को इस फिल्म के लिए बधाई दी है। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद ये भी खबर आई है कि, केजीएफ 2 के ओटीटी प्लेटफॉर्म (KGF Chapter-2 OTT Platform) पर रिलीज हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, थिएटर रिलीज के आठ हफ्ते बाद ही केजीएफ 2 ऑनलाइन स्ट्रीम कर दी जाएगी।