TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Priya Prakash Varrier: प्रिया प्रकाश ने किया दावा-आंख मारने वाला आइडिया मेरा था, खुद डायरेक्टर ने उड़ाया मजाक

Priya Prakash Varrier: प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का नाम शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा। साल 2019 में आई फिल्म “ओरु अडार लव” (Oru Adaar Love) के जरिए इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली प्रिया प्रकाश वारियर रातों-रात सोशल मीडिया संसेशन बन गईं थीं। सोशल मीडिया पर उनके आंख मारने के तरीके […]

Priya Prakash Varrier
Priya Prakash Varrier: प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का नाम शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा। साल 2019 में आई फिल्म "ओरु अडार लव" (Oru Adaar Love) के जरिए इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली प्रिया प्रकाश वारियर रातों-रात सोशल मीडिया संसेशन बन गईं थीं। सोशल मीडिया पर उनके आंख मारने के तरीके की हर तरफ चर्चा हुई थी। अब एक बार फिर प्रिया प्रकाश वारियर चर्चा में हैं।

एक्ट्रेस ने किया दावा (Priya Prakash Varrier)

आंख मारने के एक सीन से फेमस हुईं प्रिया प्रकाश वारियर रातों-रात वर्ल्डवाइड सेंसेशन बन गईं थी। एक्ट्रेस ने दावा किया कि आंख मारने का आइडिया उनका अपना था जबकि डायरेक्टर ने प्रिया की बात को गलत करार दिया और उनकी याददाश्त का मजाक उड़ाया।

आंख मारने वाले आइडिया पर छिड़ी जंग

दरअसल एक्ट्रेस ने कई सालों के बाद दावा किया कि फिल्म के लिए आंख मारने का आइडिया उन्होंने ही दिया था। अब फिल्म के डायरेक्टर का लेटेस्ट बयान सामने आया है जिससे एक बार फिर सनसनी मचा दी है। अपने आंख मारने वाले सीन से फेम पाने वाली एक्ट्रेस को खुद फिल्म के डायरेक्टर ने ट्रोल कर दिया है।

डायरेक्टर ने किया ट्रोल

ओमर लुलु ने इंस्टाग्राम पर प्रिया प्रकाश वारियर की एक क्लिप साझा की जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस की बात को नकारते हुए एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर उन्हें खरी-खोटी सुनाई और लिखा, 'बेचारा बच्चा 5 साल के लिए भूल गया होगा। Valiya Chandanadi कमजोर मेमोरी के लिए सबसे अच्छा है।' यही नहीं निर्देशन ने प्रिया को अच्छी याददाश्त के लिए सुझाई गई दवाओं में से एक आयुर्वेदिक दवा Valiya Chandanadi के बारे में पोस्ट किया। उन्होंने लिखा,' यह मेरी फिल्म में आई और प्रिया को स्मृति हानि के लिए आयुर्वेदिक दवा वल्ल्यचंदानादी लेनी चाहिए। अब फैंस भी डायरेक्टर की पोस्ट को देखने के बाद एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.