-विज्ञापन-

Dasara Box Office Collection: नानी की ‘दसरा’ की दहाड़, बॉक्स ऑफिस रेस में ‘भोला’ को पछाड़ निकली आगे

Dasara Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म 'दसरा' की ने 17 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग कर 'भोला' को पीछे छोड़ा।

Dasara Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म ‘दसरा’ (Dasara) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की है। यह फिल्म बड़े पर्दे पर 30 मार्च को रिलीज हुई है। दर्शकों के बीच इस फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग फिल्म में नानी की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले ही दिन सिनेमाघरों में ऑडियंस की भारी भीड़ का हुजूम उमड़ पड़ा। जिसका नतीजा है कि फिल्म ने पहले ही दिन शानदार कमाई कर अपना खाता खोला है।

फिल्म के पहले दिन की कमाई

बता दें कि, रिलीज के पहले दिन ही ‘दसरा’ ने धमाकेदार ओपनिंग की है। फिल्म को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, वो फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बात फिल्म की पहले दिन की कमाई की करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, नानी और कीर्ति की फिल्म ‘दसरा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।

नानी और कीर्ति सुरेश की जोड़ी सभी को पसंद आ रही है

नानी और कीर्ति सुरेश की रोमांटिक जोड़ी फिल्म की जान है। ‘दसरा’ में उनकी केमिस्ट्री सभी को बहुत पसंद आ रही है। फैंस नानी की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ‘दसरा’ का क्रेज ऑडिय़ंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। अब देखना ये है कि फिल्म आगे कितना कमाल दिखा पाती है।

‘दसरा’ की स्टार कास्ट

श्रीकांत ओडेला ने  फिल्म ‘दसरा’ डायरेक्ट किया है। पता हो कि ये फिल्म सिंगरौली कोयला खानों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति, राजनीतिक महत्वाकांक्षा और सत्ता संघर्ष की एक अनोखी कहानी दिखाती है। सुधाकर चेरुकुरी और श्रीकांत चुंडी द्वारा निर्मित दूसरे में नानी, कीर्ति सुरेश, दीक्षित शेट्टी, शाइन टॉम चाको, समुथिरकानी, साई कुमार ने अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म का म्यूजिक संतोष नारायणन ने दिया है। फिल्म के सभी गाने शानदार हैं।

Latest

Don't miss

Kajal Aggarwal Looks: हर ओकेजन के लिए परफेक्ट हैं काजल अग्रवाल का एलिगेंट लुक, देखें तस्वीरें

Kajal Aggarwal Looks: साउथ की फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपनी एक्टिंग के साथ अपनी ब्यूटी के लिए भी चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस...

Side Effcts of Lemon: फायदा ही नहीं नुकसान भी दे सकता है नींबू, जानें इसके साइडइफेक्ट्स

Side Effcts of Lemon: खाने का स्वाद बढ़ाना हो तो नींबू का नाम सबसे पहले आता है। स्वाद ही नहीं बल्कि ये सेहत के...

ZHZB BO Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही फिल्म, चौथे दिन किया इतना कलेक्शन

ZHZB BO Collection Day 4: अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर फैंस में पहले से...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here