अभी पढ़ें – अल्लू अर्जुन की फोटो ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, पुष्पा ने फैंस का किया शुक्रिया
चोला-चोला टीजर आउट बता दें कि विक्रम की अगली फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ के सॉन्ग चोला-चोला का टीजर (Chola-Chola Song Teaser Out) रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के गाने का यह टीजर चोला वंश के शक्ति को एक ट्रिब्यूट है। सॉन्ग के इस टीजर में एक्टर एक चोल राजा के रूप में नजर आ रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि मणिरत्नम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्रम एक जांबाज योद्धा का किरदार निभाते नजर आएंगे।ऐश्वर्या राय भी आएंगी नजर फिल्म के ट्रेलर देखकर यह बात तो तय है कि ‘पोन्नियिन सेलवन 1’एक पीरियड फिल्म होगी। इस फिल्म में चिरान विक्रम के अलावा मिस वर्ल्ड रह चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) भी नजर आएंगी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस इस फिल्म में डबल रोल निभाती नजर आएंगी।
अभी पढ़ें – एयरपोर्ट पर स्पॉट विजय-अनन्या, एक्ट्रेस का दिखा स्टाइलिश लुक इन फिल्मों में आएंगे नजर बात करें अगर एक्टर के वर्क फ्रंट की तो जल्द ही विक्रम 2 नई फिल्मों के साथ कमबैक करने वाले हैं, जिसमें पहले नंबर पर उनकी फिल्म ‘कोबरा’(Cobra) है जो 31 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और दूसरे नंबर पर ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ है, जो 30 सितंबर को रिलीज होगी। यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें Click Here – News 24 APP अभी download करें