चिरंजीवी की थ्रोबैक फोटो वायरल, एक साथ दिखा मेगा परिवार
Chiranjeevi Throwback Photo: मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने हाल ही में अपना 67वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया जिनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। वहीं अब उनकी थ्रोबैक फोटो सामने आई है जिसमें वो अपने बेटे और परिवार संग नजर आ रहे हैं। इस फोटो में मेगा फैमिली का स्टारडम देखने को मिल रहा है जिसे देखकर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
यहाँ पढ़िए - प्रभास की ‘आदिपुरुष’ का टीजर लीक, एक्टर का लुक देख फैंस में मची हलचल
चिरंजीवी की थ्रोबैक फोटो
इस फोटो में आप देख सकते हैं कि चिरंजीवी साउथ इंडियन लुक में दिख रहे हैं और बाकी सभी सितारें ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां चिरंजीवी का सिंपल स्टाइल देखने को मिल रहा है तो दूसरी तरफ उनके बेटे और मेगा पॉवर स्टार राम चरण (Ram Charan) काफी स्मार्ट लग रहे हैं। वहीं अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) कुल लूक में नजर आ रहे हैं। इसी के साथ फोटो में साई धर्म तेज समेत मेगा फैमिली के कई स्टार्स दिख रहे हैं।
परिवार के साथ दिखे मेगास्टार
हालही में चिरंजीवी ने अपने परिवार संग जन्मदिन मनाया था। इसमें वो अपने परिवार के साथ बर्थडे मनाते हुए नजर आए थे। वहीं उनके जन्मदिन पर राम चरण ने भी एक फोटो शेयर की थी जिसमें पिता-पुत्र का जबरदस्त बॉन्ड देखने को मिला। दोनों व्हाइट लुक में नजर आए। इस फोटो को शेयर करते हुए पिता के लिए एक प्यार भरा कैप्शन लिखा था। राम चरण ने कैप्शन में लिखा, ‘दुनिया के सबसे अच्छे पिताजी को !! जन्मदिन मुबारक !!’।
यहाँ पढ़िए - नागार्जुन का बर्थडे पर फैंस को तोहफा, ‘द घोस्ट’ का नया पोस्टर आउट
इस फिल्म में नजर आएंगे एक्टर
आपको बता दें, पिता-पुत्र की इस जोड़ी को फैंस एक साथ देखकर खुश हो जाते हैं। दोनों की जोड़ी असल जिंदगी के साथ-साथ पर्दे पर धमाल मचाती हैं। वहीं चिरंजीवी काफी सारे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। वो फिल्म ‘गॉडफादर’ (Godfather) में दिखाई देंगे जिसमें सलमान खान (Salman Khan) भी उनके साथ नजर आएंगे। वहीं फैंस उन्हें एक बार फिर पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.