-विज्ञापन-

चिरंजीवी का छलका दर्द, 33 साल पुरानी घटना को याद कर किया खुलासा

Tollywood News:  मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) सिनेमा जगत में एक बहुत बड़ा नाम हैं जिन्होंने दक्षिण में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं। साउथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर चिरंजीवी ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया हैं। उनका जितना दक्षिण में सिक्का चलता है उतना ही उनका बॉलीवुड में भी नाम है। इस बीच उन्होंने 33 साल पुरानी घटना को याद किया जब उनके दिल को बहुत ठेस पहुंची थी।

चिरंजीवी (Chiranjeevi Statement) ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि, हिंदी सिनेमा को ही भारतीय सिनेमा के रूप में देखा जाता था और बाकी फिल्मों को ‘रीजनल मूवीज’ में बांट दिया गया था और उन्हें सम्मान नहीं दिया जाता था। एक्टर ने कहा, ये वाकिया तब हुआ था जब उनकी फिल्म ‘रुद्रवीनी’ को नरगिस दत्त अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। अवॉर्ड सेरेमनी से एक दिन पहले गर्वमेंट ने फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों के लिए ‘हाई टी’ का आयोजन किया था।

चिरंजीवी ने कहा कि उस वक्त पृथ्वीराज कपूर से लेकर बड़े-बड़े लोगों के नाम शामिल थे लेकिन साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के किसी भी आइकन का नाम नहीं था। ‘मैं उस पल बहुत नीचा महसूस कर रहा था। ये अपमान की तरह था।’ ये भी कहा कि हिंदी सिनेमा को भारतीय सिनेमा के रूप में दिखाया गया था, जबकि अन्य फिल्मों को ‘रीजनल फिल्मों’ के रूप में बांट दिया गया था और उन्हें ‘सम्मान’ नहीं दिया गया था।

चिरंजीवी ने आगे कहा कि ‘बाहुबली’, ‘RRR’, ‘पुष्पा’ (Pushpa) और यहां तक कि कन्नड़ मूवी ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter-2) जैसी फिल्में खूब सफल हुई हैं। ‘बाहुबली’ मूवी ने प्राउड फील कराया, क्योंकि ये रीजनल और हिंदी सिनेमा के बीच की दूरी को दूर करने में जरूरी था और ये साबित कर दिया कि सभी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने एसएस राजामौली (S.S.Rajamouli) की सराहना भी की।

Latest

Don't miss

Jogira Sara Ra Ra BO Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर लगातार गिर रही फिल्म की कमाई, 6वें दिन कमाए बस इतने लाख

Jogira Sara Ra Ra BO Collection Day 6: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ (Jogira Sara Ra Ra) शुक्रवार...

The Kerala Story Box Office Collection Day 27: बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही फिल्म, 27वें दिन किया इतना कलेक्शन

The Kerala Story Box Office Collection Day 27: अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो...

Vivo S17 Series की हुई मार्केट में एंट्री, मिला 50MP का सेल्फी कैमरा और भी बहुत कुछ खास! जानिए

Vivo S17 Series Launched: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने आखिरकार अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में उतार ही दिया है। कंपनी ने वीवो एस...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here