---विज्ञापन---

मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म देखते वक्त फैन की मौत, हैदराबाद के थिएटर में मचा हड़कंप

Chiranjeevi Fan Death: चिंरजीवी की फिल्म माना शंकर वरनाप्रसाद गारू'12 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, लेकिन जश्न का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया, जब हैदराबाद के एक थिएटर में फिल्म देख रहे चिरंजीवी के एक फैन की हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह दुखद घटना फैंस और फिल्म इंडस्ट्री दोनों के लिए गहरा सदमा बन गई.

Chiranjeevi fan death

Chiranjeevi Fan Heart Attack: साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म 'माना शंकर वराप्रसाद गारू 12 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिलीज के दिन जहां फैंस जश्न में डूबे थे,वहीं हैदराबाद के एक थिएटर से दुखद खबर सामने आई. फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान चिरंजीवी के एक फैन की अचानक तबीयत बिगड़ गई और और उसकी मौत हो गई. शुरुआत जानकारी के मुताबिक, फैन को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद डॉक्टर ने उसे मृत साबित कर दिया. इस मामले को लेकर जांच अभी जारी है.

फिल्म देखते-देखते बिगड़ी तबीयत

मीडिया रिपोर्टेस के अनुसार, सोमवार को हैदराबाद के कुकाटपल्ली स्थित अर्जुन थिएटर में मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म 'माना शंकर वराप्रसाद गारू’ की पहले दिन की स्क्रीनिंग चल रही थी.फैमिली थ्रिलर मूवी को देखने के लिए थिएटर में भारी भीड़ मौजूद थी, तभी फिल्म के दौरान एक फैन की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर सीट पर गिर पड़ा. थिएटर में मौजूद लोग उसे तुरंत बहार ले गए.

---विज्ञापन---

थिएटर में मचा हड़कंप

फैन के बेहोश होते ही थिएटर स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सुचना दी. वहीं जब शख्स को अस्पताल ले जाया गया, तो वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती तौर पर मौत की वजह हार्ट अटैक मानी जा रही है. हालांकि,फैन की मौत के सटीक कारणों की पुष्टि मेडिकल जांच और रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

---विज्ञापन---

नयनतारा भी निभा रही हैं अहम किरदार

'माना शंकर वराप्रसाद गारू' तेलुगु भाषा की एक्शन-कॉमेडी फिल्म है,जिसे अनिल रविपुडी ने लिखा और निर्देशन किया है.फिल्म को साहू गरपति और सुष्मिता कोनिडेला ने प्रोड्यूस किया है. मेगास्टार चिरंजीवी इसमें मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं,जबकि उनके साथ नयनतारा और कैथरीन ट्रेसा भी अहम किरदारों में दिखाई दे रही हैं.

कई खूबसूरत लोकेशन पर हुई शूटिंग

फिल्म का मेकिंग स्केल भी काफी बड़ा है. फिल्म के बजट की बात करें तो यह करीब 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. वहीं करीब 165 मिनट की रन टाइम वाली इस फिल्म की शूटिंग देश के कई खूबसूरत लोकेशन पर की गई है,जिनमें हैदराबाद के साथ-साथ केरल,मसूरी और देहरादून शामिल हैं. फिल्म के गानों का म्यूजिक Bheems Ceciroleo ने तैयार किया है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---