Tollywood News: राम चरण और चिरंजीवी की फिल्म ‘आचार्य’ (Acharya) का फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार हैं। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे फैंस में फिल्म को देखने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म के एक गाने की काफी दिलों से चर्चा हो रही है जिसका इंतजार अब खत्म हो गया हैं। दरअसल, ‘भाले-भाले बंजारा’ (Bhale Bhale Banjara Song Out) गाना रिलीज हो गया है जिसमें राम चरण (Ram Charan) और चिरंजीवी (Chiranjeevi) का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा हैं।
A memorable song for me ♥️
Happy to tap my feet with my energetic @AlwaysRamCharan for #BhaleBhaleBanjara.
Hope I dominated him with my grace 😎▶️ https://t.co/k3PmmUFkQt#AcharyaOnApr29#SivaKoratala #ManiSharma @NavinNooli @MatineeEnt @KonidelaPro @adityamusic pic.twitter.com/yWGdXmZVBq
— Acharya (@KChiruTweets) April 18, 2022
चिरंजीवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो को ‘यादगार’ बताते हुए शेयर किया है। इस गाने में राम चरण और चिरंजीवी का डांस इतना शानदार है कि आपको बार-बार देखने पर मजबूर कर देगा। इस गाने ने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया हैं। बता दें, गाने के रिलीज होते ही अब तक इसे 1.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ये सिलसिला लगातार जारी हैं।
और पढ़िए –KGF2 VS RRR: बॉक्स ऑफिस पर है रॉकी भाई का राज, RRR को पछाड़कर ‘केजीएफ 2’ ने रचा इतिहास
इस गाने को लेकर चिरंजीवी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि, वो ‘आरआरआर’ के ‘नाचो-नाचो’ गाने के बाद राम चरण के साथ डांस करने के लिए बहुत परेशान थे क्योंकि इस गाने में उनके डांस ने तहलका मचा दिया उनके साथ डांस करना बड़ी बात हैं। वहीं दूसरी तरफ राम चरण ने कहा था कि, पापा के स्वैग और उनके स्टाइल से मेल खाने को लेकर वो घबराए हुए हैं लेकिन जैसे स्क्रीन पर देखने को मिल रहा है वो वाकई काबिल-ए-तारीफ हैं।
‘आचार्य’ (Acharya Release Date) तेलुगु एक्शन-ड्रामा फिल्म है जो कि 29 अप्रैल को पर्दे पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में मेगा स्टार चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण नजर आएंगे साथ ही उनके साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) भी अहम रोल में दिखेंगी।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें