Thursday, 12 September, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss के घर से अरेस्ट हुआ कंटेस्टेंट! क्या है पूरा माजरा

Bigg Boss Contestant Varthur Santhosh Arrested: 'बिग बॉस कन्नड़ 10'के कंटेस्टेंट वर्थुर संतोष को वन विभाग की टीम ने अरेस्ट कर लिया है।

Bigg Boss Contestant Varthur Santhosh Arrested
picc credit : google

Bigg Boss Contestant Varthur Santhosh Arrested: ‘बिग बॉस कन्नड़’ का सीजन 10 इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। इस सीजन में नजर आ रहे कंटेस्टेंटस वर्थुर संतोष की अचानक मुश्किलें बढ़ गई हैं। ‘बिग बॉस कन्नड़’ के सीजन 10 में वर्थुर संतोष टाइगर के पंजे का बना लॉकेट पहने नजर आ रहे हैं जिसकी वजह से उनकी मुसीबत बढ़ गई है। वर्थुर संतोष को शो के बीच से ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत FIR दर्ज हुई है।

वर्थुर संतोष गिरफ्तार (Bigg Boss Contestant Varthur Santhosh Arrested)

दरअसल, कंटेस्टेंट वर्थुर संतोष बिग बॉस हाउस में रियल टाइगर के पंजे का बना लॉकेट पहने दिखाई दे रहे थे। अब इसी मामले मेंवन विभाग की टीम ने एक्शन लेते हुए उन्हें अरेस्ट कर लिया है। इतना ही नहीं इस मामले में वर्थुर के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। इस मामले को लेकर ‘बिग बॉस कन्नड़’ 10 के कंटेस्टेंट वर्थुर संतोष अचानक खबरों में छा गए हैं।

वन विभाग ने लिया एक्शन (Bigg Boss Contestant Varthur Santhosh Arrested)

बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम 22 अक्टूबर को Bigg Boss Kannada 10 के सेट पर पहुंचीं थी। जहां वन विभाग की टीम के अधिकारियों ने टीम से बिग बॉस के घर में जाकर Varthur Santhosh की चेन लाने के लिए कहा था। उसक बाद जांच में यह बात साफ हो गई है कि संतोष ने जो चेन पहन रखी थी उसमें रियल टाइगर का पंजा था। इसके बाद ‘बिग बॉस कन्नड़’ मेकर्स से वन विभाग की टीम ने वर्थुर को उन्हें सौंपने के लिए कहा।

वर्थुर संतोष ने छोड़ा बिग बॉस

वन विभाग के शो के मेकर्स से वर्थुर संतोष को उन्हें सौंपने के कहने के कुछ ही घंटे बाद वर्थुर संतोष ‘बिग बॉस कन्नड़ 10’ के घर से बाहर आए। उनके बिग बॉस हाउस से बाहर आते ही वन विभाग की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि वर्थुर संतोष पेशे से एक किसान हैं और वह पशुपालन का काम करते हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने पशुपालन के वीडियो भी शेयर करते रहते हैं।

First published on: Oct 23, 2023 04:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.