Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Parineeti Chopra से पहले इस साउथ कपल ने रचाई गुपचुप शादी, वेडिंग फोटोज देख नहीं हटेगी नजरें

Ashok-Keerthi Wedding साउथ एक्टर अशोक सेल्वन ने एक्ट्रेस कीर्ति पांडियन (Keerthi Pandian) से गुपचुप शादी रचाई है।

Before Parineeti Chopra this south couple got married: इस साल कई स्टार कपल शादी के बंधन में बंधे हैं और कुछ जल्द ही बंधने वाले हैं। फिल्म इंडस्ट्री में शादी का सीजन शुरू हो गया है जहां एक तरफ परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी सुर्खियों में बनी हुई है। अब इस बीच साउथ कपल ने गुपचुप शादी रचाकर खबरों में छा गया है। कपल की शादी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें: जिस फिल्म ने Bipasha Basu को बनाया सुपरस्टार, उसके मेकर्स की पहली पसंद थी एक पोर्न स्टार

कपल ने रचाई गुपचुप शादी

यह भी पढ़ें: साउथ का ये स्टार कपल कोई और नहीं बल्कि एक्टर अशोक सेल्वन (Ashok Selvan) और एक्ट्रेस कीर्ति पांडियन (Keerthi Pandian) है। अशोक ने कीर्ति से गुपचुप शादी रचाई है और अब उनकी वेडिंग फोटोज इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हैरानी की बात ये है कि कपल ने अपनी शादी की खबर किसी को कानों-कान न होने दी। दोनों अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक-दूसरे से शादी की है।

अशोक सेल्वन और कीर्ति पांडियन की शादी

इस साउथ कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटोज को शेयर की हैं। दोनों ने एक-दूसरे को टैग करते हुए तमिल में कैप्शन लिखा जिसे हिंदी में ट्रांसलेट किया गया, ‘लाल पानी की तरह मेरा हृदय प्रेम से मिश्रित है’। शादी की फोटोज बेशक सामने आ गई है लेकिन कपल ने अपनी शादी की डेट का खुलासा नहीं किया है। दोनों ने तमिल रीति रिवाजों से शादी की सभी रस्में की हैं।

दूल्हा और दुल्हन का आउटफिट

अपनी शादी के खास दिन पर कपल ने अपने तमिल ट्रेडिशन के हिसाब से ऑफ व्हाइट कलर आउटफिट चुने थे। जहां अशोक सेल्वन ऑफ व्हाइट धोती और शर्ट पहने नजर आए। वहीं, कीर्ति जहां ऑफ व्हाइट और गोल्ड वर्क साड़ी पहनी थी। इस पर उन्होंने गोल्ड ज्वैलरी कैरी की हुई थी। जानकारी के मुताबिक 17 सितंबर को इस कपल का ग्रैंड रिसेप्शन रखा है, जिसमें फिल्मी सितारें भी शामिल होंगे।

Latest

Don't miss

Big B की नातिन Navya ने डेब्यू वॉक से लूटी महफिल, मामी Aishwarya Rai का दिखा अलग स्वैग

Navya Naveli Nanda Debut: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) भले...

Nirahua-Amrapali Song Video Viral: आम्रपाली संग निरहुआ ने किया जमकर रोमांस, मिले 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Nirahua-Amrapali Song Video Viral: भोजपुरी गानों ने इन दिनों धूम मचाई हुई है। भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव (Dinesh lal yadav) उर्फ निरहुआ (Nirhua)...

Tejas Teaser Out: Kangana Ranaut उड़ाएंगी दुश्मनों के छक्के, बोलीं- ‘जंग के मैदान में अब जंग’

Kangana Ranaut Tejas Teaser Out: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) ने इसी हफ्ते थियेटर में एंट्री...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here