-विज्ञापन-

बाहुबली ने दी केजीएफ-2 टीम को सफलता की बधाई, यश ने यूं कहा शुक्रिया

Tollywood News: साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-2’ (KGF Chapter-2) सिनेमाघरों में 14 अप्रैल को दस्तक दे चुकी है। फिल्म ‘केजीएफ 2’ कन्नड़ भाषा के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज की गई है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ रही है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार प्रदर्शन कर रही हैं। कुछ दिन पहले साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म की और यश की खूब तारीफ की थी जिसके बाद अल्लू अर्जुन ने भी यश और केजीएफ टीम की तारीफ की और अब इस लिस्ट में प्रभास (Prabhas) का नाम सामने आ रहा हैं।

दरअसल, प्रभास ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर रॉकिंग स्टार यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, प्रशांत नील सहित पूरी टीम को बधाई दी। इसी के साथ प्रभास ने @thenameisyash, @prashanth_neel, @VKiragandu #KGFChapter2 @hombalefilms @duttsanjay @TandonRaveena @SrinidhiShetty7″ को टैग करते हुए शुभकामनाएं दी जिसपर अब रॉकिंग स्टार यश (Yash Reaction) का भी रिएक्शन आ गया हैं। यश ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर केजीएफ-2 का पोस्ट शेयर करते हुए प्रभास को शुक्रिया कहा हैं।

वहीं अब खबर आ रही है कि अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने केजीएफः चैप्टर 2 के डिजिटल स्ट्रीमिंग के राइट्स ले लिए हैं। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीम होगी। फिल्म केजीएफ चैप्टर-2 को अमेजन पर 27 मई को रिलीज किया जाएगा। इसके चलते आप फिल्म को कहीं भी कभी देख सकेंगे। केजीएफ 2 के बाद ही फिल्म ने केजीएफ-3 की तरफ इशारा दे दिया गया है जिसके बाद से केजीएफ-3 सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है जिसे लेकर अब फैंस में फिल्म की एक्साइमेंट काफी बढ़ चुकी है।

वहीं प्रभास की बात करें तो, वो  ‘सालार’ (Salaar) फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है जिसके सेट से प्रभास की तस्वीरें लीक हो गई हैं। फिल्म के सेट से प्रभास का लुक सामने आने के बाद फैंस में फिल्म देखने का क्रेज नजर आ रहा हैं और फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

Latest

Don't miss

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक...

50MP कैमरा से लैस OnePlus के धाकड़ 5G फोन पर 14,000 रुपये से अधिक की छूट! Flipkart से जल्द खरीदें

OnePlus 9 5G: अगर आप भी सस्ते में वनप्लस के एक नए स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए वनप्लस 9 5G...

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक अलग ही सुर्खियां बटोर ली हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोगों के...

Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन के Birthday पर मिलेगा आपको सरप्राइज, Pushpa 2 को लेकर आई Good News

Pushpa 2 Teaser: पुष्पा के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज की होड़ में है। पुष्पा 2...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here