हादसा नहीं हत्या थी सूर्यवंशम एक्ट्रेस की मौत!, 22 साल बाद विलेन के खिलाफ शिकायत दर्ज
सूर्यवंशम
Sooryavansham Movie Actress : सूर्यवंशम मूवी की एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत के 22 साल बाद एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि सूर्यवंशम मूवी की एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत एक्सीडेंट नहीं हत्या थी। इस वारदात के पीछे मोहन बाबू का हाथ है।
पिछले कुछ महीनों से टॉलीवुड में विलेन की भूमिका निभाने वाले विलेन मोहन बाबू कई पारिवारिक विवादों के चलते चर्चा में बने हुए हैं। अब अमिताभ बच्चन की एक्ट्रेस रह चुकीं कन्नड़ फिल्मों की एक्ट्रेस सौंदर्या की हत्या में उनका हाछ होने का आरोप उनपर लगाया गया है।
22 साल पहले हुई थी मौत
17 अप्रैल 2004 को सौंदर्या भारतीय जनता पार्टी और तेलुगु देशम पार्टी के उम्मीदवार के चुनाव प्रचार के लिए करीमनगर जा रही थीं, तभी उनका प्राइवेट एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार जब उनकी मौत हुई थीं, तब वे प्रेग्नेंट थीं। घरवालों को उनकी बॉडी भी नहीं मिली थी।
हत्या की बात आई सामने
कन्नड़ न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे के 22 साल बाद स्टार एक्टर मोहन बाबू का नाम इस घटना को अंजाम देने में सामने आ रहा है। खम्मम जिले के एक व्यक्ति चिट्टीमल्लू ने एसीपी और जिला अधिकारी खम्मम को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने शिकायत में अनुरोध किया है कि मांचू मोहन बाबू द्वारा कब्जा की गई जमीन को सरकार अपने कब्जे में ले ले और इस जमीन को अनाथालय, सैन्य भाइयों, पुलिस या मीडिया मित्रों को दिया जाए।
सौंदर्या और मोहन बाबू के बीच था संपत्ति विवाद
शिकायत में बताया गया है कि कन्नड़ एक्ट्रेस ने शम्शाबाद क्षेत्र के जलपल्ली गांव में 6 एकड़ जमीन खरीदी थी, जिसको मोहन बाबू ने बेचने को कहा था। इस पर सौंदर्या और उनके भाई अमरनाथ ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। इस बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था। जब सौंदर्या के परिवार ने जमीन बेचने से इनकार किया था तो एक्टर मोहन बाबू ने उनपर दबाब डाला था। 17 अप्रैल 20024 को तेलंगाना में पार्टी प्रचार के लिए बेंगलुरु से आ रहीं सौंदर्या व उनके भाई का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस दौरान दुर्घटना के कारण के सबूत नहीं मिले थे। इसके बाद में जलपल्ली में 6 एकड़ जमीन का अवैध रूप से उपयोग मोहन बाबू ने किया था।
जान का है खतरा
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में मांचू परिवार में चल रहे विवाद को भी बताया है। उन्होंने कहा कि मांचू मनोज को न्याय मिलना चाहिए। जलपल्ली में 6 एकड़ में फैले गेस्ट हाउस को भी कब्जे में लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मांचू मोहन बाबू से उन्हें जान का खतरा है। इस कारण उन्हें सुरक्षा दी जाए।
वास्तविकता से दूर है आरोप
हालांकि हत्य का यह आरोप अभी वास्तविकता से कोसों दूर है। कुछ लोग इस पब्लिसिटी स्टंट भी कह रहे हैं। हालांकि अभी एक्टर मोहन बाबू ने कोई रिएक्ट नहीं किया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.