-विज्ञापन-

अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल, तंबाकू ऐड को करने से किया इन्कार

Tollywood News: फिल्म पुष्पा से रातों-रात लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले ‘पुष्पा’ (Pushpa) यानी की ‘अल्लू अर्जुन’ (Allu Arjun) को आज कौन नहीं जानता है जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई हैं। पुष्पा के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Fan Following) की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई कि वो आज लाखों लोगों के दिलों पर राज करते है। वहीं अब खबर आई है कि जिससे अल्लू अर्जन ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया हैं।

कुछ साल पहले, साई पल्लवी (Sai Pallavi) को फेयरनेस क्रीम को बढ़ावा देने के लिए एक ऐड मिला था जिसके लिए एक्ट्रेस को 2 करोड़ रुपये दिए जा रहे थे लेकिन साई पल्लवी ने इस ऐ़ड को करने से मना कर दिया था वहीं अब इस लिस्ट में अल्लू अर्जुन का नाम भी सामने आ रहा हैं। दरअसल, अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Tobacco Add) को एक तंबाकू कंपनी ने ऐड करने करने के लिए मोटी रकम ऑफर की लेकिन एक्टर ने इस ऐड को करने के लिए इन्कार कर दिया। खबर हैं कि, अल्लू अर्जुन ने इस ऐड को करने के लिए इसलिए मना किया है कि, क्योंकि वो खुद इसका सेवन नहीं करते हैं इसलिए वो अपने फैंस को भी इसका सेवन करने के लिए नहीं कह सकते हैं।

 

 

और पढ़िएAllu Arjun Party: अल्लू अर्जुन ने यूरोप में की जमकर पार्टी, पत्नी स्नेहा संग मचाया धमाल

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्मों में धूम्रपान करना उनके नियंत्रण में नहीं है, लेकिन जब भी संभव हो उन्होंने इसके खिलाफ ही संदेश दिया है। भारतीय फिल्म उद्योग में ये बदलाव अच्छे के लिए है। आपको बता दें, टॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड में भी कई एक्टर है जो किसी मादक पदार्थ को करने से हिचकिचाते है।

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो, अल्लू अर्जुन AA21 में भी अहम रोल निभाएंगे लेकिन इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई हैं। ये भी कहा जा रहा है कि, अल्लू अर्जुन जल्द ही हिंदी सिनेमा में भी कदम रख सकते है जिसके लिए वो कुछ दिन पहले मुंबई आए थे इसी के साथ वो पुष्पा-2 में भी नजर आएंगी जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली हैं।

 

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

Latest

Don't miss

Shraddha Arya: बिना मेकअप के इस ड्रेस में ट्रोल हो गईं श्रद्धा आर्या, ट्रोलर्स सुना रहे खरी खोटी

Shraddha Arya: टीवी इंडस्ट्री की चहेती बहु श्रद्धा आर्या को कौन नहीं जानता। वे टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं।...

Dipika Chikhlia: एक बार फिर सीता के रूप में दीपिका चिखलिया को देख इमोशनल हुए फैंस, ये रहा Video

Dipika Chikhlia: रामायण फेम दीपिका चिखलिया को कौन नहीं जानता। 80 के दशक में आए "रामायण" में उन्होंने सीता का किरदार निभाया था। यह...

Flaxseed and Sesame Chutney : कभी सुनी है अलसी और तिल की हेल्दी चटनी, आज जानिए ईजी रेसिपी

Flaxseed and Sesame Chutney: अलसी और तिल सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इनमें कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here