-विज्ञापन-

Allu Arjun B’day Wishes: आइकन स्टार अल्लू अर्जुन को इन सेलेब्स ने दी जन्मदिन की बधाई, लिस्ट में श्रीवल्ली भी शामिल

Tollywood News: फिल्म पुष्पा से रातों-रात लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले ‘पुष्पा’ (Pushpa) यानी की ‘अल्लू अर्जुन’ (Allu Arjun Birthday) आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे है।  दरअसल, आज अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है की, लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उनका इंतजार करते है। उन्होंने अपनी एक्टिंग और अपने साधारण स्वभाव से लोगों का दिल जीता हैं। वहीं आज उनके इस खास दिन पर सोशल मीडिया पर उनको विश करने वालों का तांता लग गया। इस लिस्ट में सिर्फ उनके फैंस ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े सितारे शामिल है। तो चलिए जानते है आखिर किस-किस सितारों ने अभी तक अल्लू अर्जुन को जन्मदिन की बधाई दी हैं।

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ”पुष्पा” की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना का हैं। एक्ट्रेस ने अल्लू अर्जुन की एक फोटो शेयर की है जिसको शेयर करते हुए रश्मिका ने लिखा, ‘ “हैप्पी हैप्पी हैप्पीएस्ट बर्थडे @alluarjunonline सर … दुनिया आपको पहले से ही प्यार करती है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि दुनिया के हर कोने के लोग आपसे प्यार करते हैं जैसा कि हम करते हैं। भारत तुमसे प्यार करता है। आप वास्तव में हम सभी के लिए वरदान हैं। आपको प्यार भेज रहा हूं और सर को गले लगा रहा हूं।”

वहीं सामंथा रूथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर लिखा और लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो आप शानदार व्यक्ति @alluarjunonline। आप मुझे प्रेरित करते हैं और यही वह चीज है जो मुझे बहुत प्रिय है। तो धन्यवाद और आपको सबसे बड़ी 40वीं शुभकामनाएं।”

इतना ही नहीं मेगास्टार चिरंजीवी ने ट्वीट किया, “हैप्पी बर्थडे बनी @alluarjun आपकी कड़ी मेहनत और फोकस आपको सफलता देता है। जमकर पार्टी करें और इस ऐतिहासिक जन्मदिन को यादगार बनाएं।” इतना ही नही कई सितारों ने भी एक्टर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

आपको बता दैं,अल्लू अर्जुन के आज इस खास दिन पर  ट्विटर पर #HappyBirthdayAlluArjun और अपने सीक्वल #PushpaTheRule ट्रेंड कर रहा हैं। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर इतिहास रच दिया था जिसके बाद से फैंस को इस फिल्म के दूसरे पार्ट ‘(Pushpa Part-2) का इंतजार है जिसकी अनाउंसमेंट हो चुकी है और कहा जा रहा है कि, इस फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू हो सकती हैं। वहीं आज अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर पुष्पा की टीम ने भी उनको ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।

Latest

Don't miss

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में कब्ज ने कर दिया है परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी टाइम हर महिला के लिए खास होता है। ये टाइम जितना खास होता है उतना ही परेशानियों से भी भरा...

Arjun Rampal Daughter Myra: अर्जुन रामपाल को बेटी मायरा रामपाल के फैशन शो डेब्यू पर प्राउड, वायरल हुई तस्वीर

Arjun Rampal Daughter Myra: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने मुंबई में डियोर के प्री-फॉल फैशन शो 2023 के रनवे में...

Parineeti-Raghav Marriage: हार्डी संधू ने किया परिणीति चोपड़ा को कॉल, शादी के लेकर किया बड़ा खुलासा

Parineeti-Raghav Marriage: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का नाम इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जमीन तक लोग...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here