-विज्ञापन-

Adipurush: राम नवमी के दिन ‘आदिपुरुष’ का फर्स्ट लुक वीडियो आया सामने, प्रभास का दिखा राम अवतार

Tollywood News: साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) काफी समय से सुर्खियों में है। इस फिल्म में प्रभास बेहद अलग किरदार में दिखने वाले हैं। वहीं देशभर में आज राम नवमी (Ram Navami) का त्योहार मनाया जा रहा है। भगवान राम का जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाने वाले इस त्योहार को फिल्म ‘आदिपुरुष’ ( Adipurush) के डायरेक्टर ने काफी खास बना दिया है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ में ‘बाहूबली’ यानी की प्रभास भगवान राम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

प्रभास के राम अवतार की एक झलक निर्देशक ओम राउत (Om Raut) ने शेयर की है जिसको देखने के बाद फैंस फूले नहीं समा रहे हैं लेकिन अब फिल्म के निर्देशक ओम राउत (Om Raut) ने राम नवमी के मौके पर ‘आदिपुरुष’ से जुड़ा प्रभास का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसमें वो राम अवकारी नजर आ रहे हैं।  ओम राउत ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का एक वीडियो शेयर किया है जो की सोशल मीडिया पर आते ही छा गया। । इस वीडियो में प्रभास के फैंस की तरफ से बनाए गए फिल्म से जुड़े उनके अलग-अलग लुक दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो की शुरुआत में ओम राउत ने फैंस को राम नवमी की शुभकामनाएं दी हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए ओम राउत ने ट्वीट कर लिखा, ‘उफनता वीरता का सागर, छलकती वात्सल्य की गागर। जन्म हुआ श्री राम का झूमे नाचे हर जन घर नगर’।   प्रभास के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और फैंस इसपर जमकर कमेंट कर रहे है।

ओम राउत के इस ट्वीट के बाद फैंस का फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गया है। आपको बता दें कि ‘आदिपुरुष’ अगले साल 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में प्रभास के साथ सैफ अली खान और कृति सेनन मुख्य भूमिका में दिखाई नजर आने वाले हैं। फिल्म पहले आमिर खान की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया।

Latest

Don't miss

Vastu Tips: कर्ज नहीं छोड़ रहा आपका पीछा? इन चीजों को आज ही घर से करें बाहर, हो जाएंगे मालामाल

Vastu Tips: बहुत मेहनत करने के बाद भी कई लोग कर्ज के बोझ तले दबते चले जाते हैं। कई बार तो कर्ज इतना ज्यादा...

Ruchismita Guru: एक्ट्रेस और सिंगर रुचिस्मिता गुरु ने की आत्महत्या, हाल ही में हुई थी मां से लड़ाई

Ruchismita Guru: आए दिन इंडस्ट्री से किसी न किसी के सुसाइड की खबर सामने आती ही रहती है। अभी दो दिन पहले ही भोजपुरी...

Suji Corn Balls Recipe: सूजी के कॉर्न बॉल्स से खिल उठेंगे बच्चों के चेहरे, नहीं बनाएंगे मुंह

Suji Corn Balls Recipe: सूजी से बना हलवा और उपमा तो आपने कई बार खाया होगा, ये खाने में बहुत टेस्टी लगता है। मगर...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here