Tollywood News: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। ‘पुष्पा द राइज’ और ‘आरआरआर’ के बाद अब सिनेमाघरों में ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘बीस्ट’ रिलीज होने के लिए पूरी तैयार है। इन सबके बीच फैंस फिल्म ‘आचार्य’ (Acharya) के रिलीज होने का भी इंतजार कर रहे हैं, जिसका ट्रेलर सामने आ गया है। रामचरण और चिरंजीवी स्टारर इस फिल्म में धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा, जिसकी झलक फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिल रही है। ट्रेलर एकदम धांसू है जिसे देखकर ही फिल्म का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है। ‘आचार्य’ (Acharya Trailer Out) के ट्रेलर में आप देख सकते है कि, राम चरण (Ram Charan) का लुक काफी जबरदस्त नजर आ रहा है।
वहीं मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने भी एक्शन का तड़का लगा दिया और उनका दमदार स्टाइल लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस ट्रेलर में दोनों का एक्शन काफी जबरदस्त हैं। ट्रेलर के आखिरी में पिता-पुत्र की जबरदस्त केमिस्ट्री की एक झलक देखने को मिल रही है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है। वहीं ट्रेलर देखने के बाद फैंस इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे है। फिल्म ‘आचार्य’के ट्रेलर को राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। इस ट्रेलर को शेयर करते हुए राम चरण ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे अप्पा और अपने मेगास्टार।
इतना ही नहीं ट्रेलर को चिरंजीवी ने भी अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है जिसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है। ‘आचार्य’ (Acharya Release Date) तेलुगु एक्शन-ड्रामा फिल्म है जो कि 29 अप्रैल को पर्दे पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में मेगा स्टार चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण नजर आएंगे साथ ही उनके साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) भी नजर आएंगी।
कुछ दिन पहले फिल्म के निर्माता ‘अन्वेश रेड्डी’ (Anvesh Reddy) ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘चिरंजीवी और राम चरण पहले भी स्क्रीन शेयर कर चुके है लेकिन वो एक छोटा कैमियो था लेकिन इस बार वो फिल्म ‘आचार्य’ में 20 से 25 मिनट के करीब एक साथ नजर आएंगे। आपको बता दें, साल 2013 में आईं राम चरण की फिल्म ‘मगधीरा’ (Magadheera) में ‘चिरंजीवी’ ने कैमियो किया था जिसमें दोनों के डांस ने धमाल मचा दिया था और अब ट्रेलर देखने के बाद दोनों को फिल्म में देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।