Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अभीरा की जिंदगी में युवराज एक ग्रहण की तरह बैठ गया है और वो उसकी जिंदगी को नर्क बनाने में लगा हुआ है। दूसरी तरफ अरमान और रूही की प्रेम कहानी में दादीसा और रोहित विलेन बनने वाले हैं क्योंकि रूही से रोहित भी प्यार करने लगा है। अक्षरा और अरमान के बीच कोर्ट में आमना-सामना होने वाला है।
यह भी पढ़ें: ‘जोरू का गुलाम’ सुनते ही भड़क उठे नील भट्ट, खानजादी की लगाई क्लास, लड़ाई देख खुशी से झूम उठीं ऐश्वर्या
अक्षरा ने खाई कसम (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21 November 2023)
युवराज गुस्से में अनुराग को मारने की कोशिश करता है और अब उसकी वाइफ स्मृति अक्षरा के पास आती है। वो अपने पति को इंसाफ दिलाने की बात करती है और वो कहती है कि वो अपने पति को इंसाफ दिलाना चाहती है। उसकी बात सुनकर अक्षरा मंदिर में दिया जलाकर कसम खाती है कि वो युवराज को किसी भी हालत में जेल के पीछे करवाकर ही दम लेगी। दूसरी तरफ अरमान के घर में सब लोग काफी खुश है और वो लोग रोहित को शादी को लेकर छेड़ते है। रोहित से सब लोग उसकी होने वाली दुल्हन का नाम पूछते हैं, तो रोहित शर्माने लगता है। मगर तभी दादीसा सबको चुप करा देती हैं कि अभी सिर्फ बात हुई है,कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।
अरमान ने दिया रूही को सरप्राइज (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21 November 2023)
अरमान का दीवाली सरप्राइज देखकर रूही बहुत खुश हो जाती है और दोनों प्यार भरी बातें करते हैं। दादीसा मनीष के फोन करती है और उससे रोहित और रूही की शादी के बारे में रूही का जवाब पूछती हैं। मनीष उनकी बात सुनकर उनको समझाते हुए बोलता है कि रूही को अभी शादी के बारे में सोचने के लिए थोड़ा सा समय चाहिए। दादीसा उसकी बात सुनकर भड़क जाती है, हालांकि विद्या सही समय पर दादीसा का गुस्सा शांत कर देती है और उन्हें समझाती है।
युवराज को पुलिस ने किया गिरफ्तार (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21 November 2023)
अक्षरा और अभीरा के कहने पर पुलिस युवराज को घंटाघर से गिरफ्तार कर लेती है, लेकिन वो जेल में भी अभीरा को छेड़ता है। मगर पुलिसवाले उसे कुछ नहीं बोलते हैं और उनकी हरकते देखकर अक्षरा को गुस्सा आ जाता है। आने वाले एपिसोड में युवराज जेल से बाहर निकल आएगा। अक्षरा के खिलाफ केस लड़ने के लिए अरमान आएगा। अरमान और अभीरा की कार का टक्कर हो जाएगा।