Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert 15 October: स्टार प्लस का ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) टीवी की दुनिया के पॉपुलर शोज में से एक है। इन दिनों सीरियल में अक्षरा और अभिनव के बच्चे को लेकर ड्रामा चल रहा है। मंजरी अभिमन्यु को बोलेगी कि अक्षरा बच्चे के लिए तुझे छोड़ सकती है, परिवार को छोड़ सकती है लेकिन बच्चे को नहीं। अभीर अपने प्रोजेक्ट को तोड़ देगा और अक्षरा से बोल देगा कि उसे बेबी नहीं चाहिए। अक्षरा उस पर हाथ उठा देगी।
यह भी पढ़ें: India Vs Pak Match में गुम हो गई Urvashi Rautela की कीमती चीज, यूजर्स बोले- ‘पंत के पास होगा’
अभीर होगा गुस्सा (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert 15 October)
अक्षरा के हाथ उठाने पर अभि उसे रोक लेगा। मगर अभीर बहुत गुस्सा हो जाएगा। उसे उसकी इस बात पर बहुत गुस्सा आएगा। अभीर के नाराज होने पर अक्षरा बोलती है कि वो बहुत बुरी मां है। आरोही कहती है कि अभि सब कुछ संभाल लेगा। मंजिरी कहती है अक्षु, मुझे पता है कि तुम अभीर को चोट पहुँचाने के बारे में कभी नहीं सोच सकती, वह एक बच्चा है, वह अपनी माँ को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहता है, तुम्हारे पास अभी समय है। आरोही मंजरी से बोलती है कि आपने अभीर को अक्षु के खिलाफ कर दिया है।
अभिमन्यु ने समझाया (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert 15 October)
अभि अभीर को समझाता है। वह कहता है कि मम्मा आपसे बहुत प्यार करती है, वह कमजोर है, हमें उसे मजबूत बनाना है और उसका ख्याल रखना है। अभीर कहता है कि वह बच्चे को मुझसे ज्यादा प्यार करती है। अभि कहता है नहीं, उसकी तबीयत खराब हो गई है, वह भी तुमसे उतना ही प्यार करती है। अभि अक्षु को उठाता है और देखभाल करता है और दूसरी तरफ अभीर गुस्सा हो जाता है और रोता है।
अबॉर्शन कराएगी अक्षरा (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert 15 October)
मंजरी और अभीर की बातों को सोचकर अक्षरा का दिमाग खराब हो जाता है और इन सब चीजों से परेशान होकर वो अपने और अभिनव के बच्चे को लेकर बड़ा फैसला करेगी। अक्षरा सबको घर में मंदिर जाने का बोलकर हॉस्पिटल के लिए जाएगी। अक्षरा को पहले मुस्कान और फिर अभिमन्यु साथ जाने के लिए बोलेगा। मगर वो सबको मना कर देगी। आने वाले एपिसोड में अभिमन्यु हॉस्पिटल पहुंच जाएगा। अब देखना होगा कि वो उसे अबॉर्शन कराने से रोक पाता है या नहीं।