Saturday, December 9, 2023
-विज्ञापन-

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: आरोही ने जड़ा सुजीत को थप्पड़, क्या अब हो पाएंगी अक्षरा की शादी?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert 4 October: अभिमन्यु और अक्षरा मिलकर कोरियोग्राफर के सामने जोरदार डांस करेंगे।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert 4 October: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में बीते कुछ दिनों से नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। अक्षरा और अभिमन्यु की शादी की रस्में जोर-शोर से चल रही हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि मंजरी रात को अक्षरा से वादा लेती है कि अभिनव शादी में नहीं आएगा। वहीं, आरोपी को मंजरी का भाई सुजीत गलत तरीके से छूता है। अक्षरा और अभिमन्यु अपनी शादी में गिफ्ट लेने से इंकार कर देंगे।

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी रूमर्स के बीच Anushka Sharma का बड़ा कंफेशन! शेयर किया cryptic पोस्ट

अक्षरा हुई इमोशनल (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert 4 October)

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा और अभिमन्यु अपनी शादी में किसी भी तरह का गिफ्ट ना लेने का फैसला करेंगे। इसके बाद मिमि अक्षरा को नायरा की शादी का दुप्पटा देती है जिसे देखकर अक्षु इमोशनल हो जाएगी। अक्षरा अकेले रोते हुए बाहर चली जाती है। अक्षरा को रोते देख अभिमन्यु उसे चुप कराने आता है उसे देखकर अक्षु बोलती है कि हमेशा उसकी तुलना नायरा से होती है। अभीर की परवरिश को लेकर बात करते हुए अभि कहता है कि उसे नहीं पता वो अपनी मां या पापा जैसा है। इसलिए अब वो दोनों अभीर को फैमली का प्यार देंगे।

 

डांस प्रैक्टिस करेगा पूरा परिवार

संगीत के फंक्शन के लिए एक कोरियोग्राफर आती है और वो सबको डांस सिखाती है लेकिन कोई भी डांस नहीं करता है जिसके बाद वो गुस्सा हो जाती है। ऐसे में उसे सबक सिखाने के लिए अक्षरा और अभिमन्यु शानदार डांस करते हैं। सब लोग उनके डांस पर ताली बजाते हैं। महंदी की रस्म शुरु होती है और अक्षरा तैयार होकर नीचे आती है। अक्षरा को देखकर अभिमन्यु की नजर उसी पर ठहर जाती है। हालांकि बाद में वो अपनी नजरें फेर लेता है।

आरोही ने मारा थप्पड़ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert 4 October)

आरोही के बदलते बर्ताव को देखकर अक्षरा को उस पर शक होता है, उसके बार-बार पूछने पर आरोही उसे सच बता देती है कि अभिमन्यु के मामा ने महंदी में उसे गलत तरीके से छुआ था। उसकी बात सुनकर अक्षरा का तो पारा हाई हो जाता है और फिर वो आरोही को समझाती है कि उसे गलत के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। आने वाले एपिसोड में आप लोग देखेंगे कि अक्षरा के समझाने और हिम्मत देने के बाद आरोही जाकर सुजीत को सरेआम थप्पड़ मारेगी।

Latest

Don't miss

पार्लियामेंट तक पहुंची एनिमल की गूंज, इस महिला MP ने जाहिर किया अपना दर्द

Ranjeet Ranjan On Animal: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर स्टारर ‘एनिमल’ रिलीज के साथ ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। जहां...

जूनियर महमूद के बाद अब मशहूर अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, एक बार फिर सदमे में इंडस्ट्री

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट...

सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

Junior Mehmood Funeral: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने आज 8 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर पेट के कैंसर से जूझ रहे थे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here