---विज्ञापन---

Winner: ‘एमटीवी हसल 2.0’ के विजेता बने हरियाणा के ‘MC Square’, विराट कोहली भी करते हैं फॉलो

Winner: एमसी स्क्वायर (MC Square) का नाम इस वक्त हर तरफ छा गया है। एमसी स्क्वायर ने रैप रियलिटी शो एमटीवी हसल 2.0 की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। ये खिताब जीतने के बाद फैंस में जबरदस्त खुशी देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं […]

MC Square
MC Square

Winner: एमसी स्क्वायर (MC Square) का नाम इस वक्त हर तरफ छा गया है। एमसी स्क्वायर ने रैप रियलिटी शो एमटीवी हसल 2.0 की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। ये खिताब जीतने के बाद फैंस में जबरदस्त खुशी देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं और उनपर प्यार लुटा रहे हैं। वहीं शो जीतने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एमसी स्क्वायर को ट्रॉफी दी जा रही है।

और पढ़िएBigg Boss16 Updates: अब्दु रोजिक ने अर्चना के लिए क्या किया ‘ऑडर’, जानने के लिए देखें ये मजेदार वीडियो

आखिरी कौन हैं एमसी स्क्वायर

एमसी स्क्वायर (MC Square) हरियाणा में पलवल के भावना के रहने वाले हैं। उनके पिता किसान हैं और यहां तक आना उनके लिए आसान नहीं था। एमसी स्क्वायर रैपर होने के साथ कवि और डांसर भी हैं। एमसी स्क्वायर का असली नाम अभिषेक बैंसला है। सोशल मीडिया पर एमसी स्क्वायर के गाना ‘राम राम’ और ‘बदमास छोरा’ बहुत हिट हुआ था।

‘हसल 2.0’ में ऐसे हुई एंट्री

एमसी स्क्वायर (MC Square) ने जर्नी को लेकर इंटरव्यू में कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि, ‘5-6 साल पहले रैपिंग शुरू की थी और ये सब अचानक हुआ था। ‘मैं कविता, गजल लिखा करता था और मेरे दोस्त हिमांशु भट्ट ने मुझे शो के बारे में बताया। ‘मुझे लगता था कि ये शो स्क्रिप्टेड होते हैं, लेकिन फिर मुझे फोन आया और आज शो जीत लिया।’

विराट कोहली करते हैं फॉलो

एमसी स्क्वायर (MC Square) ने बताया कि, ‘जब उन्हें उनके परिवार से पता चला कि विराट कोहली उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं तो वो बहुत हैरान हुए क्योंकि ये बहुत बड़ी बात है। ‘यही वो मोमेंट था जब मुझे लगा कि मैंने कुछ बड़ा कर लिया है।’ इसी के साथ कहा कि, मुझे ये सुनकर बेहद खुशी हुई कि विराट कोहली ने मुझे फॉलो किया है।

और पढ़िएKBC 14 Promo: अनुपम खेर ने दिया अमिताभ बच्चन को मसाज, शो में यूं लग गए चार चांद

रैपर का प्लान

एमसी स्क्वायर (MC Square) ने शो जीतने के बाद कहा कि, ‘मैं बस ऐसा म्यूजिक क्रिएट करना चाहता हूं जिससे लोग रिलेट करें।’ आपको बता दें, एमसी स्क्वायर की फैन फॉलोइंग काफी शानदार है और उनके चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं और यही वजह है कि बुहत कम समय में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है।

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Nov 08, 2022 08:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.