-विज्ञापन-

Video: नोरा फतेही की ब्लू ड्रेस बनी आफत, वीडियो देख यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

मुंबई। नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ में बतौर जज नजर आ रही हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि नोरा फतेही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की डांसिंग सेंसेशन बन चुकी हैं। उनके डांस करने के यूनीक स्टाइल के तो लोग कायल हैं। इतना ही नहीं नोरा अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन हाल ही में वो एक ऐसी ड्रेस में नजर आईं, जिसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

बता दें कि हाल ही में नोरा फतेही इस शो के सेट के बाहर कैप्चर की गईं। जहां वो ब्लू कलर की टाइट ड्रेस पहने दिखाई दी। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा कि वो ड्रेस की लंबाई के चलते ठीक से चल-फिर भी नहीं पा रही हैं। जब दो लोगों ने उनकी ड्रेस को जमीन से ऊपर उठाकर, साथ-साथ चलने लगे, तभी वो चल रही हैं। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगा, तो लोग कमेंट करते हुए उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, क्या ड्रामा है ये तो दूसरे ने कमेंट किया, पहना ही क्यों जब ड्रेस संभल नहीं रही है। इसके अलावा किसी ने लिखा, कपड़े जमीन पर ना लग जाए, उसके लिए लोग रखे हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसी ड्रेस पहनती क्यों हो, जब चला नहीं जाता है।

बता दें कि ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ शो को नोरा फतेही के अलावा मर्जी पस्तोंजी, नीतू कपूर भी जज कर रहे हैं। वहीं, करण कुंद्रा शो के होस्ट हैं। नीतू कपूर ने बतौर जज इस शो से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। नोरा फतेही के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने ‘दिलबर’, ‘डांस मेरी रानी’, ‘नाच मेरी रानी’ जैसे गानों में अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों पर राज किया है। नोरा फतेही पिछली बार फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में भी नजर आई थीं।

Latest

Don't miss

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक...

20 हजार से भी कम में मिल रहा 56,000 रुपये वाला OnePlus का धांसू फोन! कैमरा ऐसा की DSLR फी फेल

OnePlus 5G Phone Offer: वनप्लस के धाकड़ स्मार्टफोन OnePlus 10T 5G फोन पर अबतक तक की सबसे बड़ी डिस्काउंट मिल रही। ऐसे में अगर...

50MP कैमरा से लैस OnePlus के धाकड़ 5G फोन पर 14,000 रुपये से अधिक की छूट! Flipkart से जल्द खरीदें

OnePlus 9 5G: अगर आप भी सस्ते में वनप्लस के एक नए स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए वनप्लस 9 5G...

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक अलग ही सुर्खियां बटोर ली हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोगों के...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here