Tushar Kalia Wedding: कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने की शादी, पिक्चर शेयर कर बताया- ‘ब्लेस्ड’
Tushar Kalia Wedding: कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने की शादी, पिक्चर शेयर कर बताया- 'ब्लेस्ड'
Tushar Kalia Wedding: तुषार कालिया बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डांस कोरियोग्राफर हैं। तुषार कई डांस रियलिटी शोज के जज रह चुके हैं। साथ ही उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी 12' के विनर का खिताब भी अपने नाम किया था। बताते चलें कि तुषार ने बीते साल के मई महीने में तस्वीर शेयर कर जानकारी दी थी कि वो गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन से सगाई कर चुके हैं। वहीं अब तुषार ने त्रिवेणी संग शादी रचा ली है। कोरियाग्राफर, वेडिंग पिक्चर्स साझा कर लाइमलाइट में हैं।
Tushar Kalia Wedding
तुषार कालिया (Tushar Kalia) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए फैंस को बड़ी खुशखबरी सुनाई है। कोरियोग्राफर ने त्रिवेणी बर्मन संग एक पिक्चर साझा की है। इस फोटो में दोनों गले में हार पहन, हाथ पकड़, एक-दूसरे को निहारते नजर आ रहे हैं। जहां त्रिवेणी बर्मन सुर्ख लाल रंग के लहंगे के साथ ग्रीन और सिल्वर कलर की हैवी जूलरी पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तो वहीं तुषार कालिया क्रीम कलर की शेरवानी में बेहद डैपर लग रहे हैं।
और पढ़िए -Bigg Boss 16: ‘टिकट-टू-फिनाले’ में बिकेगा 10 लाख का राशन, घरवालों के उड़ेंगे होश
सितारों ने दी Tushar Triveni को बधाई
तुषार कालिया ने अपनी वेडिंग (Tushar Kalia Wedding) पिक्चर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है,'ब्लेस्ड।' इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट वाला इमोजी भी बनाया है। कोरियोग्राफर की शादी की ये तस्वीर सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गई है और फैंस समेत सितारे भी कपल को बधाइयां देते नजर आ रहे हैं। कोरियोग्राफर धर्मेश ने लिखा है,'बधाई हो ब्रो।' सना सईद ने लिखा है,'बधाई...आप दोनों के लिए बेहद खुश हूं।' इसके अलावा अर्जुन बिजलानी, भारती सिंह समेत कई स्टार्स जोड़े को शुभकामनाएं देते देखे गए हैं।
और पढ़िए -Hina Khan Video: हिना खान का स्पार्कल लुक बढ़ा रहा तापमान, शूट में दिखाईं बोल्ड अदाएं
कौन हैं Triveni Barman?
तुषार कालिया की पत्नी (Tushar Kalia Wife) त्रिवेणी की बात करें तो, उन्होंने साल 2017 में 'फेमिना मिस इंडिया' का खिताब जीता था। त्रिवेणी (Triveni Barman) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और यहां वह अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 1 लाख 16 हजार लोग फॉलो करते हैं।
अभी पढ़ें - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.