TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा के परिवार पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- हर खान ‘लव जिहाद’…

Tunisha Sharma Death: मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने ‘शक्तिमान’ और ‘भीष्म पितामह’ जैसे कैरेक्टर्स प्ले कर घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। वहीं एक्टर अब सम-सामयिक मुद्दों पर अपनी राय देकर लाइमलाइट बटोरते देखे जाते हैं। इसी कड़ी में एक्टर ने तुनिषा शर्मा की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही इसे ‘बचकाना’ बताते […]

Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा के परिवार पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- हर खान 'लव जिहाद'...
Tunisha Sharma Death: मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने 'शक्तिमान' और 'भीष्म पितामह' जैसे कैरेक्टर्स प्ले कर घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। वहीं एक्टर अब सम-सामयिक मुद्दों पर अपनी राय देकर लाइमलाइट बटोरते देखे जाते हैं। इसी कड़ी में एक्टर ने तुनिषा शर्मा की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही इसे 'बचकाना' बताते हुए दिवंगत एक्ट्रेस के परिजनों को लताड़ लगाई है।

Mukesh Khanna On Tunisha Sharma Death

मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर 15 मिनट का एक वीडियो जारी किया है। इस क्लिप में वो तुनिषा शर्मा की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। मुकेश ने तुनिषा के निधन को' घटिया' और 'बचकाना' बताया है। इसके साथ ही वो दिवंगत एक्ट्रेस के परिजनों और अन्य लड़कियों को बड़ी नसीहत देते देखे गए हैं। मुकेश ने अपनी राय में इसे 'लव जिहाद' नहीं माना है। एक्टर ने कहा है,'हर खान जरूरी नहीं है कि इस तरह का काम करता हो। ये चीजें सिर्फ बचकानी उम्र के पड़ाव पर होती है बचतानी घटनाओं की वजह से। तुनिषा चली गई। उंगली उसके बॉयफ्रेंड पर उठ रही है। उसको गिरफ्तार भी कर लिया है। लेकिन इसके पीछे जो जड़ है, उस पर कोई बात नहीं कर रहा है।'

Mukesh Khanna ने परिजनों को ठहराया 'कसूरवार'

मुकेश खन्ना ने आगे कहा,'इसके सबसे बड़े कसूरवार माता-पिता हैं। खासकर के लड़कियों के। लड़के तो अपने आप को संभाल लेते हैं लेकिन लड़कियां हमेशा ही इमोशनली अटैच्ड होती हैं। जो लड़की बॉयफ्रेंड को खुदा मानती है, उसे पता चले कि सामने वाला धोखा दे रहा है तो सोचिए उसके दिल पर क्या गुजरती होगी। तुनिषा ने एक घातक फैसला लिया, जिससे उसका परिवार परेशान हो गया और टीवी इंडस्ट्री स्तब्ध हो गई।'

Mukesh Khanna की परिजनों को नसीहत 

मुकेश खन्ना ने आगे परिजनों को नसीहत देते हुए कहा,'सुसाइड 1-2 मिनट का अवसाद होता है। उस समय अगर कोई दोस्त, भाई, बहन, मम्मी या पापा मौजूद होता तो शायद तुनिषा की जान नहीं जाती। वह एक बार बताती कि ऐसा करने जा रही है और सामने वाला सवाल करता। वह रोती। तो रोने दें क्योंकि रोने से भड़ास निकल जाती है। पेरेंट्स अपनी लड़कियों को टैलेंटेड समझकर सैटेलाइट इंडस्ट्री में भेज देते हैं लेकिन उन्हें अकेला नहीं छोड़ना चाहिए।'

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.