Tunisha Case Update: तुनिषा शर्मा की मौत के बाद गिरफ्तार एक्टर शीजान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों शीजान की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली थी। आज वापस से इस मामले में सुनवाई हुई, जिसके बाद अगली सुनवाई को 11 जनवरी तक टाल दिया गया है। इतना ही नहीं तुनिषा के वकील ने शीजान खान पर मर्डर का आरोप लगाया है।
Tunisha Sharma केस में शीजान के वकील का दावा
तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) केस में अबतक कई बड़े और चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं। हालांकि उनकी मौत से 15 मिनट पहले क्या हुआ था, इसके बारे में हर कोई जानना चाहता है। इसी को लेकर शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने कोर्ट में बताया कि तुनिषा ने मौत से ठीक 15 मिनट पहले अली नाम के लड़के से बात की थी। दोनों की मुलाकात डेटिंग ऐप टिंडर पर हुई थी और इसी पर दोनों ने वीडियो कॉल पर बात की। शीजान खान के वकील के दावे के अनुसार, तुनिषा 21 और 23 दिसंबर को उस लड़के के साथ कॉन्टैक्ट में थीं। लेकिन इसपर तुनिषा के वकील ने भी दंग करने वाला पलटवार किया है।
और पढ़िए –Anupamaa स्टार्स ने की रुशद राणा-केतकी वालावलकर की रिसेप्शन पार्टी में शिरकत
Tunisha के वकील का पलटवार (Tunisha Case Update)
तुनिषा शर्मा का केस (Tunisha Case Update) लड़ रहे वकील तरुण शर्मा ने कोर्ट की सुनवाई के बाद मीडिया से बातचीत की है। मीडिया के सामने तरुण शर्मा ने टिंडर वाले आरोपों पर कई सवाल खड़े किए हैं। तुनिषा के परिवार के वकील ने कहा है,’अगर शीजान ने अपने वकील को ये बताया है तो ये बताइए पहली बहस में तो शीजान ने कहा था कि वह कमरे से चला गया था। जब वह बाहर आ गया तब तुनिषा ने 15 मिनट अली से बात की थी, तो ये बात शीजान को कैसे पता चली? क्योंकि तब तक तो तुनिषा मर चुकी थी।’
और पढ़िए –Tunisha Case Update: शीजान खान को राहत नहीं, जमानत याचिका पर सुनवाई टली
Tunisha Sharma के वकील को मर्डर का शक
तुनिषा शर्मा के वकील यहीं नहीं रुके और अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा,’45 मिनट वो दोनों मेकअप रूम में थे। कोर्ट में कह रहे हैं शीजान रूम छोड़कर चला गया था। तो उसे कैसे पता चला कि तुनिषा 15 मिनट अली से बात कर रही थी वो भी ऑडियो या वीडियो कॉल पर? अब तो सबसे बड़ा शक ये हो रहा है कि क्या पता जब तुनिषा गाड़ी में बैठी थी तो उसने शीजान से बात की थी। जब उठाकर वो उसे लेकर गया था। ये सबसे बड़ा सवाल है। अब तक हमें ये सुसाइड का केस लग रहा था लेकिन अब ये हत्या का शक पैदा करता है।’
अभी पढ़ें – टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें