Tunisha Case Update: तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को शूटिंग सेट पर आत्महत्या कर दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस के जाने के बाद उनका सुसाइड केस सुर्खियों में है। इसी को लेकर उनके को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद सोमवार को एक्टर की जमानत याचिका दायर की गई थी, जिसपर सुनवाई टल गई है।
Tunisha Case Update
बताते चलें कि तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में 25 दिसंबर को गिरफ्तार हुए शीजान को कोर्ट ने 31 दिसंबर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इसके बाद एक्टर के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने सोमवार को वसई कोर्ट में शीजान की जमानत के लिए अर्जी लगाई। इसपर सुनवाई 7 जनवरी को हुई लेकिन बहस पूरी नहीं हो सकी और सुनवाई 9 जनवरी तक टाल दी गई। अब 9 को फैसला आएगा की शीजान को बेल मिलेगी या नहीं।
और पढ़िए –Bigg Boss 16 Promo: शालीन-टीना के ‘चिपकने’ पर भड़के सलमान खान, अर्चना-स्टैन का भी किया हिसाब
Tunisha Sharma death case | Actor Sheezan Khan's bail plea adjourned by Vasai court, next date of hearing 9th January
— ANI (@ANI) January 7, 2023
Sheezan Khan के वकील का बड़ा दावा
तुनिषा शर्मा केस (Tunisha Case Update) में शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने दावा किया था कि पुलिस की जांच में अभी तक वॉट्सऐप चैट में कोई ऐसी चीज सामने नहीं आई है, जिससे इस बात की पुष्टि हो कि तुनिषा और शीजान के बीच मन-मुटाव था। शैलेंद्र ने कहा था कि दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में मूवऑन कर चुके थे।
और पढ़िए –Bigg Boss 16 Updates: कंटेस्टेंट्स का छलका दर्द, आंसू देख ‘बिग-बॉस’ ने की ये ख्वाहिश पूरी
वकील का बड़ा दावा
बताते चलें कि बीते दिन शीजान खान के वकील और घरवालों ने तुनिषा शर्मा की मां के आरोपों पर पलटवार करते हुए उनपर ही कई गंभीर आरोप लगाए। शैलेंद्र मिश्रा ने दावा किया कि एक दफा खुद तुनिषा की मां ने उनका गला दबाने की कोशिश की थी। वहीं एक्टर के परिवार ने शीजान के जरिए तुनिषा को हिजाब पहनाने और दरगाह ले जाने के दावों को झूठा और बेबुनियाद करार दिया। वहीं मामले की जांच कर रही वलिव पुलिस को सुसाइड स्पॉट से एक नोट बरामद हुआ (Tunisha Sharma Case Update) था। पुलिस ने दावा किया कि ये नोट तुनिषा ने मौत से कुछ समय पहले ही लिखा था। नोट में लिखा था,’वह मुझे को-स्टार के रूप में पाकर धन्य हैं।’ इसके साथ ही एक हार्ट वाला इमोजी भी बना हुआ
अभी पढ़ें – टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें