-विज्ञापन-

पॉपुलैरिटी पाने के लिए चारू असोपा और राजीव सेन ने अपने रिश्ते को लेकर कहा था झूठ?, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Charu Asopa And Rajiv Sen Relation: टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) जैसे सीरियल से जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) बीतें कई दिनों से चर्चाओं में बनी हुई हैं। चारू ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन संग शादी करने के बाद खूब सुर्खियां बटोरी। चारू असोपा और राजीव सेन को लेकर यह तक कहा गया था कि दोनों का जल्द ही तलाक होने वाला है। हालांकि अब ऐसा बताया जा रहा है कि इस कपल के बीच सबकुछ ठीक है। वहीं अब इस सिलसिले पर चारू असोपा ने एक जाने-माने मीडिया हाउस से बातचीत भी की। उन्होंने पहली बार अपनी शादी-शुद जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव पर चुप्पी तोड़ी है, इसी के साथ खुलासा करते हुए बताया है कि हम बिल्कुल सिंपल कपल की तरह अपनी जिंदगी बिता रहे हैं।

 

चारू असोपा (Charu Asopa) ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, “ईमानदारी से बताऊं तो हर शादी में उतार-चढ़ाव आते हैं। हम बिल्कुल साधारण कपल की तरह हैं। लेकिन असल बात यह है कि हर एक बात को बहुत ध्यान से और बहुत बढ़ा-चढ़ाकर लिया जाता है।” वहीं चारू असोपा ने अपने डर का जिक्र करते हुए बताया है कि उन्हें इस बात से डर लगता है कि उनकी बेटी जियाना इन सब चीजों पर कैसा रिएक्शन देगी, जब वह ये पढ़ेगी।

आगे बात करते हुए चारू असोपा ने कहा कि, “यह चिंताजनक है। मुझे बुरा लगता है और मैं सोचती भी हूं कि क्या होगा, जब जियाना ये सब चीजें पढ़ेगी। आप उन चीजों को नहीं मिटा सकते, जो एक बार इंटरनेट पर आ चुके हैं।” बता दें कि चारू असोपा और राजीव सेन को लेकर ये तक कहा गया है कि वो सुर्खियां बटोरने के लिए अपने रिश्ते को मीडिया में उछाल रहे हैं। इसके अलावा भी कई लोगों ने उनके रिलेशन को एक मीडिया स्टंट तक कह दिया था।

इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस चारू असोपा ने आगे कहा कि, “कहा जाता है कि यथा दृष्टि, तथा सृष्टि। आप को केवल वही दिखाई देता है, जैसा आप सोचते हो और जैसी आपकी पर्सनैलिटी है। जिसे भी लगता है कि यह सब केवल फूटेज के लिए किया गया था, उन्हें एक बार इसे जी कर देखना चाहिए।”

Latest

Don't miss

The Night Manager 2: इन दिन ओटीटी पर दस्तक देगा ‘द नाइट मैनेजर 2’, सीरीज की रिलीजिंग डेट का ऐलान

The Night Manager 2: ओटीटी पर कोई ना कोई वेब सीरीज आती रहती है, जिससे दर्शकों का मनोरंजन होता रहता है। इस बीच 'द...

Upcoming Smartphone: जून में कई धांसू स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, देखें लिस्ट

Upcoming Smartphone in June: साल 2023 के मई महीने में कई एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। वहीं, अब जून की भी...

Jogira Sara Ra Ra BO Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर लगातार गिर रही फिल्म की कमाई, 6वें दिन कमाए बस इतने लाख

Jogira Sara Ra Ra BO Collection Day 6: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ (Jogira Sara Ra Ra) शुक्रवार...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here