YYRKKH Spoiler Alert 25 August: स्टार प्लस का फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लोगों का पसंदीदा सीरियल में से एक है। शो में हो रहे ट्विस्ट एंड टर्न फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा रहे हैं। शो में फिलहाल काफी इमोशनल ड्रामा चला रहा है। जहां सीरियल में अभिनव की मौत हो चुकी है तो वहीं अब फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि अभिमन्यु अक्षरा की लाइफ में वापस आ सकते है।
अभिमन्यु ने अभिर के लिए की प्लानिंग (YYRKKH Spoiler Alert 25 August)
अब तक आपने देखा कि शो में जब से अभिनव की मौत हुई है तब से ही अक्षरा और अभिमन्यु एक दूसरे का साथ दे रहे हैं। अभिमन्यु और अक्षरा अपने बेटे अभीर के लिए बार- बार कुछ ऐसा कर रहे हैं जिससे उसे अपने पापा अभिनव की याद ना आए। इसके लिए अभिमन्यु ने एक प्लान तैयार किया है।
अक्षरा ने की एनिवर्सरी की तैयारी
आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अक्षरा अपनी और अभिनव की एनिवर्सरी पर जैम बनाने की तैयारी करेंगी। अक्षरा बड़ी मां को बताएगी कि अभिनव हर एनिवर्सरी पर कुछ न कुछ डोनेट करते थे। इसके बाद अक्षरा जैम बनाकर तैयार कर लेती है। आगे देखने को मिलता है कि अक्षरा और बड़ी मां एक साथ मिलकर डोनेट पैक करती हैं। इसके बाद वहां अभिमन्यु आ जाता है और अक्षरा को बताता है कि मंजरी ने उसके और अभिर के लिए नाश्ता भेजा है। अक्षरा नाश्ते में हलवा पूरी देखकर बेहद खुश हो जाती है।
अभिमन्यु ने दिया आईडिया
शो में अक्षरा सबको डाट लगाते हुए दिखाई देंगी। अक्षरा कहती है कि हमे अभीर को खुश रखना है इसलिए कोई भी भावुक नहीं होगा। अभिमन्यु इस दौरान अभीर को पूरा दिन बिजी रखने का प्लान बनता है। कयराव और अभिमन्यु अभीर के उठने से पहले ही बहुत सारा कचड़ा फैला देते हैं। इसके बाद वहां बड़े पापा आ जाते हैं और कयराव को डाटने का नाटक करते हैं। बड़े पापा कि आवाज सुनकर अभीर उठ जाता है और नीचे आ जाता है। तभी बड़े पापा कयराव से कहते हैं कि ये तुमने क्या किया। कल मुझे ये सारे पेपर्स ऑफिस में ले जाने हैं ठीक कारों सब कुछ।