Thursday, 12 September, 2024

---विज्ञापन---

अनुपमा और पाखी की बीच आई दरार, ‘बा’ ने उड़ाए डिंपी की होश

Anupama Spoiler Alert 23 August: स्टार प्लस पर आने वाला शो ‘अनुपमा’ लोगों को खूब पसंद आता है। ये सीरियल हमेशा नंबर 1 पर बना रहता है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस शो की फैंस में कितनी ज्यादा पॉपुलैरिटी है। इस समय शो ने काफी दिलचस्प मोड़ लिया हुआ है जहां अधिक […]

Anupamaa Spoiler Alert 9 september
Image Credit :Google

Anupama Spoiler Alert 23 August: स्टार प्लस पर आने वाला शो ‘अनुपमा’ लोगों को खूब पसंद आता है। ये सीरियल हमेशा नंबर 1 पर बना रहता है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस शो की फैंस में कितनी ज्यादा पॉपुलैरिटी है। इस समय शो ने काफी दिलचस्प मोड़ लिया हुआ है जहां अधिक को पाखी एक और मौका देना चाहती है वहीं अनुपमा उन्हें समझा रही है। आइए जानते हैं आज के एपिसोड में क्या होने वाला है।

पाखी से नाराज हुई अनुपमा (Anupama Spoiler Alert 23 August)

अब तक आपने देखा कि ‘बा’ डिंपी को सफाई करने के लिए कहती हैं और वो डिंपी को सफाई का सामान भी देती हैं। बा उससे कहती हैं तू अपने घर का हिस्सा साफ कर। डिंपी बा की ये बात सुनकर हैरान हो जाती है। साथ ही ये भी दखने को मिला था कि कपाड़िया हाउस में अधिक पाखी की खूब केयर करता है और ये अनुपमा को बिलकुल भी पसंद नहीं आता। पाखी ये कहती कि उसका प्रोजेक्ट अधिक को दे देना चाहिए। पाखी का कहना है कि अधिक मुझसे ज्यादा टैलेंटेड है।

पाखी ने छोड़ा अपना प्रोजेक्ट

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी ने अपना प्रोजेक्ट अधिक को दे दिया। जिसकी वजह से पाखी पर अनुपमा का गुस्सा फूटेगा और वो कहती है कि- ये नाटक बंद करो, इसने कल हाथ उठाया है और ये फिर हाथ उठाएगा। इसपर डिंपी जवाब देते हुए कहती है कि मैं आपसे आखिरी बार बोल रही हूं, मेरे घर को मत तोड़िए। ये सुनने के बाद अनुपमा कहेंगी- स्वीटी मैं तेरा भला चाहती हूं लेकिन पूरी बात सुने बिना ही पाखी अनुपमा पर चिल्लाने लगती है।

डिंपी करेंगी घर की सफाई

जब घर में सब एक साथ खाना खा रहे होंगे तब ये सब होगा। अनुपमा का पति अनुज भी ये सब देख रहा होगा। इसके साथ ही शाह हाउस में आज डिंपी को घर का काम करना पड़ेगा। बा डिंपी के हाथों में पोछा देते हुए उससे कहेगी कि- इस घर के हिस्से को हमने साफ कर दिया है अब तू वो हिस्सा साफ करले। ये सब सुनने के बाद डिंपी हैरान हो जाती है और उसके चेहरे का रंग उड़ जाता है। अब देखना होगा कि डिंपी इसका क्या जवाब देती है।

First published on: Aug 23, 2023 03:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.