Sunday, October 1, 2023
-विज्ञापन-

अनुपमा और पाखी की बीच आई दरार, ‘बा’ ने उड़ाए डिंपी की होश

Anupama Spoiler Alert 23 August: शो ने दिलचस्प मोड़ लिया हुआ है जहां अधिक को पाखी एक और मौका देना चाहती हैं वहीं अनुपमा उन्हें समझा रही है

Anupama Spoiler Alert 23 August: स्टार प्लस पर आने वाला शो ‘अनुपमा’ लोगों को खूब पसंद आता है। ये सीरियल हमेशा नंबर 1 पर बना रहता है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस शो की फैंस में कितनी ज्यादा पॉपुलैरिटी है। इस समय शो ने काफी दिलचस्प मोड़ लिया हुआ है जहां अधिक को पाखी एक और मौका देना चाहती है वहीं अनुपमा उन्हें समझा रही है। आइए जानते हैं आज के एपिसोड में क्या होने वाला है।

पाखी से नाराज हुई अनुपमा (Anupama Spoiler Alert 23 August)

अब तक आपने देखा कि ‘बा’ डिंपी को सफाई करने के लिए कहती हैं और वो डिंपी को सफाई का सामान भी देती हैं। बा उससे कहती हैं तू अपने घर का हिस्सा साफ कर। डिंपी बा की ये बात सुनकर हैरान हो जाती है। साथ ही ये भी दखने को मिला था कि कपाड़िया हाउस में अधिक पाखी की खूब केयर करता है और ये अनुपमा को बिलकुल भी पसंद नहीं आता। पाखी ये कहती कि उसका प्रोजेक्ट अधिक को दे देना चाहिए। पाखी का कहना है कि अधिक मुझसे ज्यादा टैलेंटेड है।

पाखी ने छोड़ा अपना प्रोजेक्ट

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी ने अपना प्रोजेक्ट अधिक को दे दिया। जिसकी वजह से पाखी पर अनुपमा का गुस्सा फूटेगा और वो कहती है कि- ये नाटक बंद करो, इसने कल हाथ उठाया है और ये फिर हाथ उठाएगा। इसपर डिंपी जवाब देते हुए कहती है कि मैं आपसे आखिरी बार बोल रही हूं, मेरे घर को मत तोड़िए। ये सुनने के बाद अनुपमा कहेंगी- स्वीटी मैं तेरा भला चाहती हूं लेकिन पूरी बात सुने बिना ही पाखी अनुपमा पर चिल्लाने लगती है।

डिंपी करेंगी घर की सफाई

जब घर में सब एक साथ खाना खा रहे होंगे तब ये सब होगा। अनुपमा का पति अनुज भी ये सब देख रहा होगा। इसके साथ ही शाह हाउस में आज डिंपी को घर का काम करना पड़ेगा। बा डिंपी के हाथों में पोछा देते हुए उससे कहेगी कि- इस घर के हिस्से को हमने साफ कर दिया है अब तू वो हिस्सा साफ करले। ये सब सुनने के बाद डिंपी हैरान हो जाती है और उसके चेहरे का रंग उड़ जाता है। अब देखना होगा कि डिंपी इसका क्या जवाब देती है।

Latest

Don't miss

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे...

Elvish Yadav और Abhishek Malhan के रिश्ते में आई दरार? बेबिका का Shocking खुलासा

Abhishek Malhan And Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इस शो ने...

गोरी नागोरी ने Ghungroo सॉन्ग पर मटकाई ऐसी कमर, Video देख नाच उठे बूढ़े

  सपना चौधरी ने अपने डांस से देशभर को अपना दीवाना बनाया हुआ है। सपना की तरह ही उनकी हमशक्ल कहलाने वाली देसी क्वीन...

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आम्रपाली ने कम वक्त में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here