Suniel Shetty: एक्टर सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी वेब सीरीज "हंटरः टूटेगा नहीं तोड़ेगा" को लेकर चर्चा में हैं। आए दिन उन्हें किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर प्रमोशन के चलते देखा जा रहा है। इसी के चलते वे टीवी रियालिटी शो इंडियन आइडल के सेट पर नजर आए। इस दौरान एक ऐसा मौका भी आया जब वे बेहद इमोशनल दिखाई दिए। इस दौरान वह अपनी बेटी और पिता के बारे में बात कर रहे थे।
बेहद इमोशनल हो गए सुनील शेट्टी (Suniel Shetty)
सुनील शेट्टी को हाल ही में सिंगिग रियालिटी शो इंडियन आइडल के सेट पर बतौर गेस्ट देखा गया। इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट के परफार्मेंस को खूब एंज्वॉय किया। शो के दौरान एक ऐसा मौका भी आया जब एक्टर बेहद इमोशनल हो गए।दरअसल, शो की प्रतियोगी देबोस्मिता की सिंगिंग ने सुनील शेट्टी को उनका दिवाना बना दिया। वे इतना इमोशनल हो गए कि उन्होंने अपनी बेटी और पिता के साथ अपने कुछ सीक्रेट्स तक शेयर कर दिए।
बेटी आथिया के साथ है खास रिलेशन
उन्होंने कंटेस्टेंट की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे वास्तव में आपके पिता के साथ आपका बंधन और यह संबंध देखना बहुत पसंद है, क्योंकि मैं और अथिया भी इसी तरह के रिश्ते को साझा करते हैं। हमारा रिश्ता भी ऐसा ही है। मैं सिर्फ उसी के लिए जीता हूं।