Uorfi Javed Song: ‘स्प्लिट्सविला 14’ का फिनाले सॉन्ग ‘विला वाला प्यार’ आउट, उर्फी जावेद ने जीते दिल

Uorfi Javed Song: 'स्प्लिट्सविला 14' का फिनाले सॉन्ग 'विला वाला प्यार' आउट हो चुका है। उर्फी जावेद जलवा बिखेर रही हैं।

Uorfi Javed Song: टेलीविजन का रियलिटी शो ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 14’ अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। इसी को लेकर सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का म्यूजिक एल्बम ‘विला वाला प्यार’ आउट हो गया है। वीडियो में उर्फी शो के कंटेस्टेंट्स के साथ डांस करती और रोमांस फरमाती नजर आ रही हैं।

‘विला वाला प्यार’ सॉन्ग आउट (Uorfi Javed Song)

उर्फी जावेद ने खुद ‘विला वाला प्यार’ गाने (Villa Wala Pyaar Song) के वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में उर्फी जावेद (Uorfi Javed) पीच कलर की साड़ी में थिरकती और अपने अंदाज से लोगों को दीवाना बनाती देखी जा रही हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने आई कैची कैप्शन भी दिया है।

ये भी पढ़ें:Dalljiet Kaur Video: शालीन भनोट की एक्स-वाइफ दलजीत कौर का किसिंग वीडियो वायरल, मंगेतर संग हुईं इंटीमेट

- विज्ञापन -

Uorfi Javed का आई कैची कैप्शन 

उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है,’बस हो गया अब बहुत इंतजार। उर्फी आ गई है लेकर ‘विला वाला प्यार’। अब होगा एंटरटेनमेंट नॉन स्टॉप मेरे यार! इसको सुनते-सुनते हो जाओ इस सीजन के ग्रैंड फिनाले के लिए तैयार। फुली फलतू लाया है ये ड्रामा… आपके लिए समंदर पार से।’

ये भी पढ़ें:Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: पाखी ने खुद बक दी सच्चाई, वीनू ने लिया बड़ा फैसला

11 फरवरी को ‘स्प्लिट्सविला 14’ का फिनाले

उर्फी जावेद के गाने (Uorfi Javed Song) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है। फैंस इसे लाइक कर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’अबतक का सबसे बेकार गाना।’ दूसरे ने लिखा है,’कपड़े ठीक नहीं पहन सकती…गाना तो अच्छा चुन सकती थी।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’स्प्लिट्सविला 14 के फिनाले के लिए बेहद एक्साइटेड हूं।’ क्लिप में उर्फी, जस्टिन डीक्रूज, साक्षी श्रीवास, जोशुआ छाबड़ा, तारा प्रसाद, आकाशलिना चंद्रा और कशिश रत्नानी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। बताते चलें कि शो का फिनाले शनिवार यानी 11 फरवरी 2023 को होने जा रहा है।

अभी पढ़ें – टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

Don't miss

Atif Aslam: आतिफ असलम ने किया नन्ही परी का Welcome, एक्साइटमेंट में शेयर की ये पोस्ट

Atif Aslam: पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के घर एक खुशखबरी आई है। दरअसल आतिफ तीसरी बार पिता बने हैं और इस बार उनके घर...

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी से लैस होगा Moto G13, जानें लॉन्चिंग डेट

Moto G13: नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आप कुछ दिन और इंतजार कर लें। क्योकि, दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला भारत में...

Archana Gautam: स्वीमिंग पूल में अर्चना गौतम ने मचाया कहर, Video देख फैंस ने कह दी ऐसी बात

Archana Gautam: बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम ने हाल ही में अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version