Thursday, 12 September, 2024

---विज्ञापन---

‘KBC 15’ में आए Shubham Gangrade के हाथ से निकले 1 करोड़, Amitabh Bachchan ने किया था ये सवाल…

Amitabh Bachchan KBC 15: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 (Kaun Banega Crorepati 15) बेहद मजेदार होता जा रहा है। शो में हर हफ्ते एक नया कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठता है और लाखों-करोड़ों में जीत कर जाता है। ऐसे ही शो में इस हफ्ते शुभम गंगराड़े (Shubham Gangarade) […]

Amitabh Bachchan KBC 15
Image Credit : Google

Amitabh Bachchan KBC 15: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 (Kaun Banega Crorepati 15) बेहद मजेदार होता जा रहा है। शो में हर हफ्ते एक नया कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठता है और लाखों-करोड़ों में जीत कर जाता है। ऐसे ही शो में इस हफ्ते शुभम गंगराड़े (Shubham Gangarade) बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठे। जहां उन्होंने 50 लाख तक के सभी सवालों के जवाब सही दिए लेकिन 1 करोड़ के सवाल का वो सही जवाब नहीं दे पाए और वो 1 करोड़ नहीं जीत पाए।

एपिसोड का कर रहे हैं इंतजार

बता दें अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शुभम गंगराड़े (Shubham Gangarade) एक टेलीकॉम कंपनी में काम करते हैं। वहीं अमिताभ बच्चन के इस रियलिटी क्विज शो (Amitabh Bachchan KBC 15) का एक प्रोमो जारी किया गया है। प्रोमो को देखने के बाद फैंस इसके टेलीकास्ट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : ‘दिखेंगे बिग बॉस के तीन अवतार, दिल, दिमाग और दम’, सलमान खान शो ‘Bigg Boss 17’ का टीजर हुआ आउट, फैंस बोले- वाह

ये था 1 करोड़ का सवाल

अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 में 50 लाख की राशि जीतने वाले शुभम गंगराड़े (Shubham Gangarade) 1 करोड़ के इस सवाल पर अटर गए और इसका सही जवाब नहीं दे पाए। सवाल था – 6 अगस्त 1945 को हिरोशिमा पर पहला परमाणु बम गिराने वाले विमान का नाम किसके नाम पर रखा गया था? इसके ऑप्शन थे – A). एक पौराणिक हथियार, B). एक फिल्म पात्र, C). पायलट की मां और D). वो स्थान जहां इसे बनाया गया था। इस सवाल का सही जवाब है C). ‘पायलट की मां’।

Amitabh Bachchan Shubham Gangrade KBC 15

अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं शुभम गंगराड़े

अपने एक इंटरव्यू के दौरान शुभम गंगराड़े ने बताया कि आर्थिक हालात कमजोर होने के कारण उनको कम उम्र में ही पढाई से ब्रेक लेकर टेलीकॉम कंपनी ने नौकरी करनी पड़ी जिसके बाद अब वो 50 लाख रुपये जीत चुके हैं तो अपनी जॉब से ब्रेक लेकर अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे और फिर लाइफ में आगे बढ़ेंगे।

First published on: Sep 15, 2023 02:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.