TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Shraddha Arya Video: श्रद्धा आर्या ने डांस कर मनाया ‘ओणम’ का त्योहार, वीडियो वायरल

Shraddha Arya Video: टेलीविजन सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस को अक्सर अपने हसीन-बेहतरीन पोस्ट्स से फैंस को विजुअल ट्रीट देते देखा जाता है। इसी कड़ी में श्रद्धा ने ‘ओणम’ त्योहार के मौके पर डांस (Shraddha Arya Dance Video) कर फैंस का […]

Shraddha Arya Video: टेलीविजन सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस को अक्सर अपने हसीन-बेहतरीन पोस्ट्स से फैंस को विजुअल ट्रीट देते देखा जाता है। इसी कड़ी में श्रद्धा ने 'ओणम' त्योहार के मौके पर डांस (Shraddha Arya Dance Video) कर फैंस का दिल जीत लिया है। यहाँ पढ़िए -  हिना खान ने दिखाई बैंकॉक वेकेशन की झलक, जाम छलका की ढेरों मस्ती

श्रद्धा आर्या ने दोस्तों संग किया डांस

श्रद्धा आर्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो (Shraddha Arya Video) पोस्ट किया है। इस क्लिप में एक्ट्रेस, येलो और गोल्डन कलर की लहंगा-चोली में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं, उन्हें अपनी दो दोस्तों हीना परमार और नेहा अद्विक महाजन के साथ तमिल गाने Entammede Jimikki Kammal पर धमाल मचाते देखा जा रहा है। एक्ट्रेस का ये वीडियो सामने आने के बाद से ही इंस्टाग्राम वर्ल्ड में छाया हुआ है।

फैंस को दी 'ओणम' की बधाई

वीडियो को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने फैंस को 'ओणम' की बधाई दी है। श्रद्धा आर्या ने कैप्शन में लिखा है,'सभी को 'हैप्पी ओणम'।' इसके साथ उन्होंने हैशटैग 'कोल्ला वर्शाम' #KollaVarsham! का भी इस्तेमाल किया है। एक्ट्रेस के वीडियो को अबतक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही ये सिलसिला तेजी से आगे बढ़ रहा है। क्लिप पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,'वाह! तमिल गाना।' दूसरे ने लिखा,'हैप्पी ओणम मैम।' वहीं एक अन्य लिखते हैं,'आप जितनी हसीन हैं उतना ही अच्छा डांस भी कर लेती हैं।' यहाँ पढ़िए श्रद्धा आर्या ने डांस कर मनाया ‘ओणम’ का त्योहार, वीडियो वायरल

कहां मनता है ओणम का त्योहार

ओणम का त्योहार 30 अगस्त से शुरू हो गया है और ये 8 सितंबर दिन गुरुवार तक मनाया जाना है। केरल में इस त्योहार की इतनी धूम होती है कि देश-विदेश से लोग इसका सेलिब्रेशन देखने के लिए यहां आते हैं। ओणम का त्योहार दक्षिण भारत खासकर केरल व तमिलनाडु में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यहाँ पढ़िए - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें    Click Here -  News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.