Shraddha Arya Post: श्रद्धा आर्या के लिए सासू मां ने भेजा खास तोहफा, एक्ट्रेस ने यूं जताया आभार
Shraddha Arya Post: श्रद्धा आर्या के लिए सासू मां ने भेजा खास तोहफा, एक्ट्रेस ने यूं जताया आभार
Shraddha Arya Post: श्रद्धा आर्या टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। श्रद्धा शादी के बाद भी मस्ती भरी जिंदगी जी रही हैं, और इसकी तस्वीरों-वीडियोज को साझा कर फैंस का दिल जीत रही हैं। इसी कड़ी में श्रद्धा ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए सासू मां की ओर से भेजे गए तोहफे की झलक दिखाई है। साथ ही कैप्शन से सासू मां के लिए प्यार जताती नजर आई हैं।
Shraddha Arya Post
श्रद्धा आर्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक तस्वीर साझा (Shraddha Arya Post) की है। इस फोटो में घर की बनी मिठाई नजर आ रही है। साथ ही एक चिट्ठी भी दिखाई दे रही है। चिट्ठी पर लिखा हुआ है,'डियर श्रद्धा, राहुल ने मुझे बताया था कि आपको लड्डू पसंद आए। इसलिए मैं आपके लिए थोड़े और लड्डू भेज रही हूं।'
और पढ़िए -Debina Bonnerjee Daughter Face: देबिना बनर्जी ने दिखाई बेटी की शक्ल, तस्वीरें वायरल
Shraddha Arya के लिए सासू मां का खास नोट
सासू मां ने आगे लिखा है,'चार लड्डू हैं और इनमें मेडिकल बेनिफिट्स के लिए सफेद मिर्च मिलाई गई है। इन्हें ट्राई करें। आप इसे पसंद कर सकती हैं... अगले साल हम इन्हें भी बनाएंगे। ढेर सारा प्यार और हग। श्रद्धा और दिव्या को प्यार, अपने माता-पिता के लिए सादर 'मम्मा'। सासू मां की तरफ से आए लड्डू और प्यार भरी चिट्ठी पढ़ श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) भी अपनी खुशी नहीं रोक पाई हैं। एक्ट्रेस ने तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है,'पूरी दुनिया में सबसे अच्छी सास।'
और पढ़िए -Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर के एविक्शन से हिला ट्विटर, फैंस के गुस्से से आया सैलाब
Shraddha Arya का वर्कफ्रंट
काम के मोर्चे पर बात करें तो, श्रद्धा आर्या ने सीरियल 'कुंडली भाग्य' में प्रीता का कैरेक्टर प्ले कर घर-घर अपनी पहचान बनाई है। वहीं एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस के पोस्ट्स फैंस को काफी पसंद आते हैं। फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर श्रद्धा आर्या को 5.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
अभी पढ़ें - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.