-विज्ञापन-

शमिता शेट्टी और नेहा भसीन ने तोड़ी दोस्ती!, सोशल मीडिया पर किया एक-दूसरे को अनफॉलो

मुंबई। बॉलीवुड और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और नेहा भसीन (Neha Bhasin) ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) में रहते हुए काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। इन दोनों की बॉन्डिंग ‘बिग बॉस ओटीटी’ के साथ-साथ ‘बिग बॉस 15’ में भी देखने को मिली थी। दोनों की दोस्ती इतनी गहरी हो गई थी कि इनकी चर्चाएं हर कोई करने लगा था। साथ ही नेहा भसीन ने शमिता शेट्टी के लिए गाना बनाने का भी फैसला कर लिया था। लेकिन अब ऐसा लगने लगा है कि शमिता शेट्टी और नेहा भसीन की दोस्ती में दरार आ गई है। क्योंकि दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। हालांकि इस मामले पर अभी तक शमिता और नेहा भसीन की ओर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।

शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अब अनफॉलो क्यों किया है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई है। लेकिन उनके ऐसा करने से फैंस ने और बाकी यूजर्स ने यह अटकलें लगानी शुरू कर दी हैं कि दोनों के रिश्तों में कोई गड़बड़ी जरूर हुई है, जिसकी वजह से दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। लेकिन शमिता और नेहा भसीन के अलावा उनके सूत्रों से भी इस मामले पर अब तक कोई बयान सामने नही आया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक इंटरव्यू को दौरान खुद शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने एक-दूसरे को बेस्ट फ्रेंड बताया था। इन्होंने कहा था कि, “हम बेस्टफ्रेंड्स हैं और हमारी यह दोस्ती जिंदगीभर के लिए है। हमें इस बात की खुशी है कि हम एक-दूसरे से मिले।”

इन दोनो की दोस्ती खत्म होने की बात इसलिए भी की जा रही हैं, क्योंकि कई दिनों से शमिता शेट्टी और नेहा भसीन को साथ में नहीं देखा गया। बता दें कि शमिता शेट्टी के अलावा नेहा भसीन उनके बॉयफ्रेंड राकेश बापट की भी काफी अच्छी दोस्त हैं। लेकिन राकेश की ओर से भी अब तक इस बात पर कोई बयान सामने नही आया है।

Latest

Don't miss

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में कब्ज ने कर दिया है परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी टाइम हर महिला के लिए खास होता है। ये टाइम जितना खास होता है उतना ही परेशानियों से भी भरा...

Arjun Rampal Daughter Myra: अर्जुन रामपाल को बेटी मायरा रामपाल के फैशन शो डेब्यू पर प्राउड, वायरल हुई तस्वीर

Arjun Rampal Daughter Myra: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने मुंबई में डियोर के प्री-फॉल फैशन शो 2023 के रनवे में...

Parineeti-Raghav Marriage: हार्डी संधू ने किया परिणीति चोपड़ा को कॉल, शादी के लेकर किया बड़ा खुलासा

Parineeti-Raghav Marriage: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का नाम इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जमीन तक लोग...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here