-विज्ञापन-

शान निभाएंगे दोस्ती, मीका सिंह के स्वयंवर को करेंगे होस्ट

Television News In Hindi: सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) को किसी पहचान की जरूरत नहीं है उन्होंने बॉलीवुड में कई बेहतरीन गाने दिए है। वहीं सिंगर मीका सिंह जल्द ही अपना स्वयंवर रचाने (Mika Singh Swamyavar) जा रहे हैं। उनके शो का नाम ‘स्वयंवरः मीका दी वोटी’ रखा गया है। मीका की इस जर्नी में गायक शान उनका साथ देंगे। वो इस स्वयंवर में बतौर होस्ट नजर आएंगे। शान इससे पहले भी कई रिएलटी शोज होस्ट कर चुके हैं और लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर वापसी करने जा रहे हैं।

शान और मीका एक ही इंडस्ट्री के होने के साथ ही साथ काफी अच्छे दोस्त भी हैं और इसलिए शान, मीका की दुल्हनिया ढूंढने को लेकर काफी खुश हैं। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मीका और शो को लेकर कई बातें बताई। शान ने इंटरव्यू में कहा कि, ‘मीका एक बहुत करीबी दोस्त हैं। वो एकक अच्छे दिल वाले इंसान हैं। मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं कि मैं उनमें से एक हूं। सरदार जी की शादी बहुत अहम है और मैं उन्हें सही साथी खोजने में मदद करना चाहता हूं।

शान ने ये भी बताया कि, ‘जब उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मुझे दिलचस्पी है, तो मैंने दिल से हां कह दिया।” शान ने स्वयंवर को लेकर बात करते हुए शो में आने वाली कंटेस्टेंट को लेकर भी कुछ बातें की और कहा, ‘ये एक बहुत बड़ा फैसला होने जा रहा है। ये मेरी जिम्मेदारी होगी और मैं इसमें शामिल रहूंगा।’

आगे कहा कि, ‘मैं मीका और लड़कियों दोनों को सही रास्ता दिखाने वाले बड़े भाई के रूप में रहूंगा और अगर मेरी तरफ से कही कमी रह जाती है, तो मेरी पत्नी राधिका भी शामिल होंगी, जो मीका के बहुत करीब हैं।’ आपको बता दें, मीका सिंह से पहले रतन राजपूत, राखी सावंत और राहुल महाजन भी नेशनल टीवी पर अपना स्वयंवर रचा चुके हैं।

 

Latest

Don't miss

IPL 2023 Opening Ceremony: तमन्ना और रश्मिका ने लगा दी आग, तो अरिजीत ने लूटी महफिल, यहां देखे IPL की ओपनिंग सेरेमनी

IPL 2023 Opening Ceremony:  इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी काफी शानदार हुई। चार साल के बाद पहली बार आईपीएल की...

The Family Man 3: फैमिली मैन 3 के फैंस के लिए बुरी खबर, रिलीज को लेकर आई बड़ी अपडेट!

The Family Man 3: वेटरन एक्टर मनोज बाजपेयी की ओटीटी की पॉपुलर वेब सीरीज की बात करें तो इसमें द फैमिली मैन का नाम...

Citadel Trailer: ‘सिटाडेल’ के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा का अंदाज देख फैंस बोले-ये वेब सीरीज तो बवाल…….

Citadel Trailer: बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। अभिनेत्री...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here