मां न बनने पर छलका संभावना सेठ का दर्द, बोलीं- 5 साल से कर रही हूं ट्राय

मुंबई। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अब तक कई ऐसी एक्ट्रेसेस आई हैं, जो अपने बेबाक और बिंदास अंदाज की वजह से जानी जाती हैं। उन ही एक्ट्रेसेस में संभावना सेठ का नाम भी आता है। संभावना को खासकर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स की क्लास लगाने के लिए जाना जाता है। लेकिन इसी के साथ-साथ वो अपने चाहने वालों के साथ अपने दिल की बात भी शेयर करती रहती हैं।

 

अपने यूट्यूब चैनल पर एक्ट्रेस अक्सर ही फैंस से अपनी पर्सनल चीजें शेयर करती रहती हैं। जैसे इस बार उन्होंने अपनी प्रेग्रेंसी की बात शेयर की है। साल 2016 में संभावना ने अविनाश द्विवेदी के साथ शादी कर के अपनी जिंदगी के नए चैप्टर को शुरू किया था। फिर शादी के एक साल बाद ही कपल ने अपने बच्चे की प्लानिंग शुरू कर दी। हालांकि उम्र में ज्यादा बड़ा होना की वजह से संभावना ने IVF का सहारा लिया था।

- विज्ञापन -

 

इससे पहले संभावना ने चार बार IVF के जरिए मां बनने की कोशिश की है। लेकिन उन सभी कोशिशों में वो नाकाम रहीं। हालांकि इतना सब हो जाने के बाद भी संभावना की हिम्मत नहीं टूटी और 5वीं बार IVF के जरिये मां बनने की कोशिश कर रही हैं। इन सारी बातों को खुद संभावना ने यूट्यूब ब्लॉग में शेयर किया है।

संभावना और उनके पति अविनाश ने बताया कि वो 2017 से बेबी प्लान कर रहे हैं, लेकिन अब तक कामयाब नहीं हो पाये हैं। संभावना वीडियो में बताती हैं कि कई लोगों ने उन्हें प्रेग्रेंसी को लेकर ताने भी मारे। संभावना ब्लॉग में बताती हैं कि लोग उनसे कहते हैं कि अब अपना बच्चा कर लो, कब तक कुत्तों के बच्चों को पालोगी। इसी के साथ-साथ कई लोग तो उनके बढ़े हुए वजन को लेकर भी भद्दे-भद्दे कमेंट करते हैं।

 

संभावना ने वीडियो में निगेटिव कमेंट्स पर बात करते हुए कहा कि लोग कहते हैं कितनी मोटी हो गई हो। पर शायद उन्हें ये नहीं पता कि IVF प्रोसेस में लगने वाले इंजेक्शन कितने दर्दभरे होते हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन इंजेक्शन के लगने की वजह से शरीर में बहुत से बदलाव आते हैं, जिसकी वजह से वो मोटी हो गई। वीडियो में संभावना और अविनाश ने प्रेग्रेंसी पर कई ऐसी बातें शेयर की हैं, जो कि काफी परेशानियों से भरी हुई हैं।

 

 

वीडियो के खत्म होने तक उन्होंने अपने डैडी का जिक्र भी किया और उनकी बात करते हुए संभावना इमोशनल भी हो गईं। हालांकि उन्होंने रोते हुए भी कहा कि मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं, मैं एक फाइटर हूं और इस बार मैं पूरी पॉजिटिविटी के साथ IVF ट्राय करूंगी। बस आप लोग अपना प्यार और विश्वास बनाये रखें।

Don't miss

Jogira Sara Ra Ra: बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा रही फिल्म, 7वें दिन की इतनी कमाई

Jogira Sara Ra Ra: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)...

Jogira Sara Ra Ra: बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा रही फिल्म, 7वें दिन की इतनी कमाई

Jogira Sara Ra Ra: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ (Jogira Sara Ra Ra) शुक्रवार यानी 26 मई को...

The Kerala Story: बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही फिल्म, 28वें दिन किया इतना कलेक्शन

The Kerala Story: अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक तरफ तो...

OnePlus 11 का नया एडिशन जल्द होने वाला है लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर सबकुछ

OnePlus 11 Genshin Impact Limited Edition: वनप्लस 11 5जी को जल्द ही नए एडिशन में लॉन्च किया जाएगा। इसे लेकर एक टिपस्टर ने दावा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version