---विज्ञापन---

‘मैं स्विमसूट पहनकर निकलूं’, हिजाब न पहनने पर ट्रोल हुईं सना मकबूल ने दिया जवाब

सना मकबूल को बीते काफी वक्त से हिजाब न पहनने के लिए ट्रोल किया जा रहा था. जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने इसको लेकर रिएक्ट किया है और कहा है कि मैं स्विमसूट पहनकर निकलूं, ये मेरी मर्जी है. उन्होंने कहा कि वह हिजाब नहीं पहनती, इसमें गलत क्या है.

Sana Makbul

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं. वह बिग बॉस 3 जीतने के बाद ही अक्सर खबरों में छाई रहती हैं. सना अक्सर ही ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहती हैं. हाल ही में उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. एक्ट्रेस को हिजाब न पहनने के कारण काफी ट्रोल किया गया है. जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है और अपनी मर्जी के बारे में भी बात की है.

हिजाब न पहनने पर ट्रोलर्स को दिया सना ने जवाब

दरअसल, एक इंटरव्यू में सना ने अपने हिजाब न पहनने को लेकर बात की है. उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा, "मेरी बड़ी बहन हिजाब पहनती है. मैं हिजाब नहीं पहनती हूं, इसमें गलत क्या है. छोटे कपड़े पहनना मेरी मर्जी है, मैं रास्ते पर स्विमसूट पहनकर निकलूं, तो वो भी मेरी मर्जी है. लोग हिजाब न पहनने को लेकर इतना क्या जज करते हैं. किसी को जज करना,उसपर कमेंट करना सही नहीं है.

---विज्ञापन---

सना ने जज करने वालों पर जताई नाराजगी

एक्ट्रेस ने आगे कहा, "आप मेरी बहन को बिना हिजाब के कभी नहीं देखेंगे. उसे हिजाब पहनना सही लगता है और वो इसके बिना नहीं दिखेगी. यहां तक कि वो शॉर्ट स्लीव्स या हाफ स्लीव्स भी नहीं पहनती है. मेरी एक और बहन है वो भी ऐसे ही करती है. एक और बहन है, जो एक दम अलग है. मैं नहीं पहनती हूं, आप क्यों जज करोगे?

---विज्ञापन---

इन शोज और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं सना

सना के काम को लेकर बात करें तो उन्होंने इशान: सपनों को आवाज दे से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा उन्होंने मोहब्बत 2, इस प्यार को क्या नाम दूं?अर्जुन, आदत से मजबूर, विश, खतरा खतरा खतरा, जैसे शो में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर रह चुकी हैं. इसके अलावा वह कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने दिक्कुलू चूडाकु रमैया तेलुगु फिल्म में काम किया है. वह तमिल मूवी रंगून में नजर आ चुकी हैं. इसके बाद वह जल्द ही काधल कंडीशन अप्लाई में भी दिख चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- Golden Globe Awards 2026: 16 साल के Owen Cooper बेस्ट एक्टर तो Jean Smart बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---