Bigg Boss 17: टीवी का सबसे चर्चित और कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। शो में चल रहा हाई वोल्टेज ड्रामा टीआरपी लिस्ट में भी छाया हुआ है। बिग बॉस 17 में सभी कंटेस्टेंट्स शो में बने रहने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। कोई अपनी अच्छाई दिखाकर फैंस का दिल जीतने की कोशिश कर रहा है तो कोई चतुराई के सहारे इस शो में आगे बढ़ रहा है। इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स को जबरदस्त झटका लगने वाला है।
यह भी पढ़ें: Bobby Deol को तगड़ा झटका, नई फिल्म की रिलीज पर लगी रोक!
शॉकिंग एविक्श से लगेगा झटका (Bigg Boss 17)
बिग बॉस हाउस से दो कंटेस्टेंट्स मनस्वी मगमई और सोनिया बंसल बाहर हो चुके हैं और अब जल्द ही शो में शॉकिंग एविक्श होने वाला है। जहां शो में एक तरफ मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वार फारुकी दोस्ती लोगों को इंप्रेस कर रही हैं। दूसरी तरफ अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन भी अपनी पर्सनल लड़ाई को लेकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। दिवाली की वजह से शो से कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था। मगर अब शो से एक दमदार प्लेयर बेघर हो गया है जिसकी झलक लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिली।
बिग बॉस 17 का नया प्रोमो (Bigg Boss 17)
‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है, जिसमें शो से एक कंटेस्टेंट अचानक बेघर हो गया है। प्रोमो में दमदार प्लेयर के शो से आउट होने के ऐलान सुनकर बाकि कंटेस्टेंट्स को बुरा हाल हो गया है और वो प्रोमो वीडियो में उस !का नाम सुनते ही फूट-फूटकर रोते दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो में आप देख सकते हैं कि बिग बॉस लिविंग एरिया में घरवालों को बुलाकर कहते हैं कि तीन कंटेस्टेंट्स में से कोई एक अभी के अभी घर से बेघर हो जाएगा।
किसकी बिग बॉस जर्नी हुई खत्म! (Bigg Boss 17)
बता दें कि ‘बिग बॉस 17’ के इस हफ्ते नील भट्ट्,जिग्रा, नावेद, रिंकू और अभिषेक का नाम एलिमिनेशन के लिए सामने आया है। एक साथ इतने सारे कंटेस्टेंट्स के सिर पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही थी। मगर अब इनमें से एक कंटेस्टेंट का सफर यही खत्म हो गया है। इस बार नावेद सोल शो से बाहर हो गए हैं और उनकी जर्नी काफी जल्दी खत्म हो गई है।