Bigg Boss 17 Promo Shoot: टीवी के फेमस रियालिटी शो बिग बॉस के 17वें सीजन की सुगबुगाहट तेज हो गई है। जैसे-जैसे शो के स्टार्ट होने के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे शो को लेकर फैंस में क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। बता दें कि पहले सीजन से लेकर अबतक जितने भी सीजन आए हैं सभी को फैंस ने ढेर सारा प्यार दिया है। यही देखते हुए मेकर्स एक के बाद एक सीजन लाते ही जा रहे हैं और अब बारी है इसके 17वें सीजन की। अक्टूबर में शुरू होने वाले इस शो से जुड़ी कोई न ई अपडेट आ ही रही है। अब खबर आई है कि शो के होस्ट सलमान खान ने शो का प्रोमो शूट कर लिया है जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं।
सलमान ने शूट किया प्रोमो वीडियो (Bigg Boss 17 Promo Shoot)
जी हां बिग बॉस 17 का प्रोमो शूट कर लिया गया है। हर बार की तरह इस बार भी शो के होस्ट सलमान खान ही होंगे।टाइम्स ऑफ इंडिया की मानें तो, सलमान खान ने 5 सितंबर को प्रोमो शूट किया है। शो के सेट पर दबंग खान को एथनिक लुक में देखा गया। वायरल फोटो की मानें तो उसमें वो ऑरेंज कुर्ता सेट के साथ जैकेट पेयर करते हुए दिखाई दिए हैं। साथ ही उन्होंने टोपी भी वियर की है।
अलग होगा शो का कॉन्सेप्ट
शो से जुड़ी जितनी भी खबरें सामने आ रही हैं उनमें बताया जा रहा है कि शो में इस बार काफी अलग कॉन्सेप्ट देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स हैं कि शो में इस बार कपल वर्सेज सिंगल थीम होगी हर साल अक्टूबर में शुरू होने वाला ये शो इस बार अक्टूबर के मिड में स्टार्स होगा। हालांकि अभी इसकी कोई ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
इन हस्तियों के नाम की चर्चा
बात की जाए कंटेस्टेंट्स की तो इस बार टीवी के कई बडे़ नामों पर तुक्का लगाया जा रहा है जिसमें अंकिता लोखंडे, कनिका मान, अर्जित तनेजा, मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान और अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन का नाम भी शामिल है। हालांकि अभी किसी भी तरह की पुष्टि नहीं हुई है।